{“_id”:”68570bca19ec5d22d20a8e2d”,”slug”:”entered-the-x-ray-room-and-beat-up-the-radiographer-and-broke-the-pc-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1003-139198-2025-06-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Charkhi Dadri News: एक्स-रे कक्ष में घुस रेडियोग्राफर से की मारपीट, पीसी को तोड़ा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Sun, 22 Jun 2025 01:15 AM IST
नागरिक अस्पताल के एक्स-रे कक्ष में टूटा पड़ा पीसी।
चरखी दादरी। शहर के नागरिक अस्पताल में कार्यरत एक रेडियोग्राफर की सिक्योरिटी गार्ड ने पिटाई कर दी। कमरे में रखे सामान की तोड़फोड़ भी की। अब अस्पताल प्रशासन को घायल रेडियोग्राफर की ओर से शिकायत दी गई है और प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
बता दें कि नागरिक अस्पताल में शुक्रवार को एक ही रेडियोग्राफर की ड्यूटी थी। शाम को अस्पताल में कार्यरत एक सिक्योरिटी गार्ड के साथ रेडियोग्राफर की कहासुनी हुई। इसके बाद मामला तूल पकड़ गया और दोनों में मारपीट हो गई। इसमें सिक्योरिटी गार्ड के रेडियोग्राफर की पिटाई करने की जानकारी मिली है। इसमें कक्ष में रखे पीसी व अन्य सामान को नुकसान हुआ है। अस्पताल प्रशासन मामले की जांच जुटा है और मामले का कारण व दोषी की पहचान कर रहा है। कमरे में कार्यरत एक कर्मचारी ने बताया कि वह किसी काम से कुरुक्षेत्र में था और इस दौरान एक ही रेडियोग्राफर की ड्यूटी लगाई थी। सुबह वह आया तो सामान टूटा मिला और एक्स-रे व मशीनों के साथ भी छेड़छाड़ की गई थी।
इस मामले में डिप्टी सीएमओ डॉ. आशीष से बात की तो उन्होंने बताया कि रात को घटना हुई है। इसका उचित कारण अभी पता नहीं है और दो दिन तक मामले की जांच चलेगी। सोमवार को आरोपी के खिलाफ प्रशासन की ओर से पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की जाएगी। मामले में जो दोषी पाया जाएगा उसे बख्शा नहीं जाएगा और कानूनी कार्रवाई के साथ नुकसान की भरपाई भी करवाई जाएगी।
[ad_2]
Charkhi Dadri News: एक्स-रे कक्ष में घुस रेडियोग्राफर से की मारपीट, पीसी को तोड़ा