in

पंत-बुमराह का ‘ब्लॉकबस्टर’ शो, बाकी सब फ्लॉप; पहली पारी में इंग्लैंड 262 रनों से पीछे Today Sports News

पंत-बुमराह का ‘ब्लॉकबस्टर’ शो, बाकी सब फ्लॉप; पहली पारी में इंग्लैंड 262 रनों से पीछे Today Sports News

[ad_1]

IND vs ENG 1st Test Day 2 Highlights: दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन बना लिए हैं. पहली पारी में इंग्लिश टीम अब भी 262 रनों से पीछे है. टीम इंडिया के लिए दूसरे दिन तीनों विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए. बेन डकेट ने 62 रन बनाए, वहीं ओली पोप अभी 100 रन बनाकर नाबाद हैं. 

दूसरे दिन भारतीय टीम ने 359/3 के स्कोर से अपना स्कोर आगे बढ़ाया था. शुभमन गिल पहले ही दिन अपनी सेंचुरी पूरी कर चुके थे, वहीं ऋषभ पंत ने दूसरे दिन अपने टेस्ट करियर का सातवां शतक ठोका. इसी के साथ पंत, एमएस धोनी को पीछे छोड़कर टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं. करुण नायर ने करीब 8 साल बाद टीम इंडिया में वापसी की है, लेकिन वो खाता तक नहीं खोल पाए.

एक समय भारतीय टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 430 रन बना लिए थे, लेकिन उसके बाद विकेटों का ऐसा पतझड़ शुरू हुआ कि टीम इंडिया ने अगले 7 विकेट 71 रनों के भीतर गंवा दिए. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के अलावा जोश टंग ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया. स्टोक्स और टंग, दोनों ने चार-चार विकेट लिए. वहीं भारत के आखिरी 5 विकेट झटकने में इंग्लैंड के गेंदबाजों को सिर्फ 18 रन लगे.

जसप्रीत बुमराह चमके, बाकी गेंदबाज फ्लॉप

भारत ने इंग्लैंड के सामने पहली पारी में 471 रन लगाए. जब इंग्लैंड की टीम बैटिंग करने आई तो जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई. जाक क्रॉली मात्र 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उसके बाद बेन डकेट और ओली पोप के बीच 122 रनों की ऐसी साझेदारी पनप उठी कि भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरस गए थे. आखिरकार 28वें ओवर में बुमराह ने टीम इंडिया को ब्रेकथ्रू दिलाया, उन्होंने 62 के स्कोर पर डकेट को क्लीन बोल्ड कर दिया.

जसप्रीत बुमराह ने 2 और चांस भी बनाए, लेकिन उनकी गेंदों पर यशस्वी जायसवाल और रवींद्र जडेजा ने एक-एक कैच छोड़ दिया था. वहीं प्रसिद्ध कृष्णा काफी महंगे साबित हुए, दूसरी ओर मोहम्मद सिराज ने कुछ मौके बनाए, लेकिन कोई विकेट नहीं ले पाए. भारतीय टीम के लिए तीनों विकेट बुमराह ने लिए.

[ad_2]
पंत-बुमराह का ‘ब्लॉकबस्टर’ शो, बाकी सब फ्लॉप; पहली पारी में इंग्लैंड 262 रनों से पीछे

FIH Pro League: Indian hockey teams face losses Today Sports News

FIH Pro League: Indian hockey teams face losses Today Sports News

Lokeshwar stars in LKK’s first win of the season Today Sports News

Lokeshwar stars in LKK’s first win of the season Today Sports News