{“_id”:”685699316e038b66f0079eff”,”slug”:”planted-11-trees-to-protect-the-environment-narnol-news-c-203-1-sroh1011-117975-2025-06-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: पर्यावरण संरक्षण के लिए 11 पौधे लगाए”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Sat, 21 Jun 2025 05:06 PM IST
फोटो संख्या:63- बस स्टैंड सीगड़ा के पास पौधरोपण करते बीएमडी फाउंडेशन के सदस्य–स्रोत- संस्था
फोटो संख्या: 63
Trending Videos
महेंद्रगढ़। सीगड़ा क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता मंजीत की चौथी पुण्यतिथि पर बीएमडी फाउंडेशन सीगड़ा के सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए 11 पौधे लगाए।
फाउंडेशन के सदस्यों ने गांव के बस स्टैंड पर पौधे लगाकर देखरेख की शपथ ली। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र कुमार सरपंच ने की। आरपीएफ से सेवानिवृत्त निरीक्षक सरजीत सिंह की देखरेख में पौधरोपण किया गया। युवाओं ने मंजीत को श्रद्धासुमन अपिर्त किए। बीएमडी फाउंडेशन चेयरमैन ने कहा की फाउंडेशन से जुड़े युवा पर्यावरण संरक्षण में मुख्य भूमिका निभाएं यही मंजीत को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर सरवन सिंह, कर्मपाल यादव, कर्मवीर यादव, चंदन कुमार, पवन रसूलपुर आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: पर्यावरण संरक्षण के लिए 11 पौधे लगाए