in

प्रज्ञानंदा FIDE लाइव चेस रेटिंग में गुकेश से आगे: टॉप-5 में तीन भारतीय;अरविंद चितंबरम टॉप-10 से बाहर Today Sports News

प्रज्ञानंदा FIDE लाइव चेस रेटिंग में गुकेश से आगे:  टॉप-5 में तीन भारतीय;अरविंद चितंबरम टॉप-10 से बाहर Today Sports News

[ad_1]

  • Hindi News
  • Sports
  • Praggnanandhaa Surpasses Gukesh In FIDE Live Ratings; Three Indians In Top 10

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रज्ञानंदा का लाइव चेस रेटिंग 2777.2 तक पहुंच गया, जो गुकेश के 2776.6 से थोड़ा आगे है।

चेस ग्रैंड मास्टर रमेश बाबू प्रज्ञानंदा FIDE लाइव चेस रेटिंग में टॉप-5 में पहुंच गए हैं। उन्होंने वर्ल्ड चैंपियन भारतीय ग्रैंड मास्टर डी गुकेश से आगे निकल गए हैं। गुकेश छठे स्थान पर हैं। प्रज्ञानंदा का लाइव चेस रेटिंग 2777.2 तक पहुंच गया, जो गुकेश के 2776.6 से थोड़ा आगे है।

प्रज्ञानंदा इस समय उज्बेकिस्तान शतरंज महासंघ की ओर से आयोजित प्रतिष्ठित उजचेस कप मास्टर्स में हिस्सा ले रहे हैं। पहले राउंड में ड्रॉ के बाद,प्रज्ञानंदा ने दूसरे राउंड में शानदार वापसी की और उज्बेकिस्तान के शम्सिद्दीन वोखिदोव को सफेद मोहरों से हराया। वह वर्तमान में 1.5 अंकों के साथ टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से टॉप पर हैं।

FIDE लाइव चेस रेटिंग में टॉप-10 में तीन भारतीय FIDE लाइव चेस रेटिंग में टॉप-10 में तीन भारतीय रह गए हैं। इससे पहले पिछली बार जारी रेटिंग में टॉप-10 में चार भारतीय थे। जिनमें प्रज्ञानंदा, गुकेश, अर्जुन और अरविंद चितंबरम शामिल थे। अरविंद ने आर्मेनिया में आयोजित 6वें स्टीफन अवाग्यान मेमोरियल में खिताब जीता था।

20 जून को जारी रेटिंग में अर्जुन और अरविंद चिंतबरम को नुकसान हुआ है। अर्जुन तीसरे से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनका रेटिंग 2780.7 रह गया है। वहीं, अरविंद चितंबरम टॉप-10 से बाहर हो कर 15 पर पहुंच गए हैं। उन्हें 5 स्थान का नुकसान हुआ है। उनका रेटिंग 2741.3 हो गया है।

___________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

गिल ने की कोहली और गावस्कर की बराबरी:यशस्वी ने इंग्लैंड में पहली सेंचुरी लगाई, काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे प्लेयर्स; मोमेंट्स-फैक्ट्स

भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के पहले दिन भारत ने 3 विकेट खोकर 359 रन बना लिए हैं। लीड्स में शुभमन गिल बतौर कप्तान पहले मैच में शतक लगाने वाले 5वें भारतीय बने। ओपनर यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड में अपना पहला शतक लगाया। अहमदाबाद प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए प्लेयर्स काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
प्रज्ञानंदा FIDE लाइव चेस रेटिंग में गुकेश से आगे: टॉप-5 में तीन भारतीय;अरविंद चितंबरम टॉप-10 से बाहर

ईरान की मिस्ट्री मिसाइल ने इज़राइल में मचा दी तबाही! जानें किस तकनीक पर करता है काम Today Tech News

ईरान की मिस्ट्री मिसाइल ने इज़राइल में मचा दी तबाही! जानें किस तकनीक पर करता है काम Today Tech News

Liverpool signs Florian Wirtz from Bayer Leverkusen for huge fee that could climb to 6 million Today Sports News

Liverpool signs Florian Wirtz from Bayer Leverkusen for huge fee that could climb to $156 million Today Sports News