{“_id”:”6855b2913d647e3a5001d79d”,”slug”:”wife-injured-in-a-road-accident-dies-case-filed-against-tractor-driver-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-135810-2025-06-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: सड़क हादसे में घायल पत्नी ने तोड़ा दम, ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Sat, 21 Jun 2025 12:42 AM IST
भिवानी। दिल्ली-पिलानी नेशनल हाईवे 709ई पर गांव खरक के पास कलिंगा मोड पर वीरवार शाम को ट्रैक्टर के साथ बाइक की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल पत्नी ने रोहतक पीजीआई जाते समय रास्ते मेें दम तोड़ दिया जबकि इस सड़क हादसे में महिला का पति और आठ साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था। शुक्रवार को सदर पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम करा मृतका के पति की शिकायत पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
Trending Videos
सदर पुलिस को दिए बयान में हनुमान गेट पीपलीवाली जोहड़ी क्षेत्र निवासी सोनू ने बताया कि वीरवार शाम करीब सात बजे वह अपनी पत्नी सुशीला और आठ साल का बेटा कार्तिक के साथ बाइक पर रोहतक से भिवानी आ रहा था। खरक के पास कलिंगा मोड़ पर गलत दिशा से एक ट्रैक्टर तेज रफ्तार से आया और सीधी उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में तीनों को गंभीर चोटें आई। जिन्हें इलाज के लिए जिला नागरिक अस्पताल लाया गया।
चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। पत्नी सुशीला को रोहतक पीजीआई ले जा रहे थे तो उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जबकि उसका व उसके बेटे का उपचार चल रहा है। सदर पुलिस ने शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया वहीं इस संबंध में पति की शिकायत पर आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
[ad_2]
Bhiwani News: सड़क हादसे में घायल पत्नी ने तोड़ा दम, ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज