in

चुपचाप आता है 20-22 फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ता है फिर चला जाता है, फिर से आ रहा है ये एक्टर Latest Entertainment News

चुपचाप आता है 20-22 फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ता है फिर चला जाता है, फिर से आ रहा है ये एक्टर Latest Entertainment News

[ad_1]

Ajay Devgan Upcoming Films : अजय देवगन इन दिनों बॉक्स ऑफिस के सबसे दमदार सितारे बने हुए हैं. हालिया में रिलीज हुई इनकी फिल्म रेड 2 ने कमाई में तहलका मचा दिया था.  फिल्म ने केवल 5 दिन में ही  60 करोड़ रुपये से भी ऊपर का दमदार कलेक्शन कर लिया था. इसने  कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे, जिनमें इमरजेंसी, सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव, जाट, केसरी 2 , स्काई फोर्स जैसी कई फिल्में शामिल थीं.

इसके बाद तो सभी जानने लगे कि अजय अब रुकने वाले नहीं हैं. इनकी आगे जो भी फिल्में आने वाली हैं, वे सभी सीक्वल या पुराने हिट अंदाज में लौटने वाली हैं. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर से तहलका मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. तो आईए एक बार नजर डालते हैं इनकी अपकमिंग सीक्वल फिल्मों पर.

दे दे प्यार दे 2

बात करें इनकी फिल्म दे दे प्यार दे 2 की, तो ये फिल्म रोमांस और कॉमेडी का दमदार मेल है. इस फिल्म का पहला पार्ट काफी सुपरहिट रहा था, और अब इसका सीक्वल 14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाला है. इसको देखने के लिए दर्शक काफी एक्साइटेड हैं.

सन ऑफ सरदार 2

फिल्म सन ऑफ सरदार 2 में अजय एक बार फिर अपने अंदाज में लौटने वाले हैं. लेकिन इस बार फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा नजर नहीं आएंगी. सोनाक्षी की जगह मृणाल ठाकुर नजर आने वाली हैं.

यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. 

दृश्यम 3

दृश्यम 1 और 2 के बाद अब जल्द ही इसका तीसरा पार्ट भी आने वाला है. दर्शकों को इनकी पहले की दोनों पार्ट्स काफी पसंद आई थीं, तो अब उन्हें इसकी तीसरी पार्ट से भी उतनी ही उम्मीदें हैं. बता दें, यह दमदार सस्पेंस से भरी फिल्म 2026 में सभी थिएटर्स में छाने वाली है.

विजय सलगांवकर की कहानी आगे कहां तक जाएगी, ये जाने के लिए सभी को बेसब्री से इंतजार है.

धमाल 4

हंसी और धमाल का सीक्वल यानी धमाल 4 भी अलगे साल ईद के मौके पर धमाकेदार अंदाज में लौटने वाला है. अजय देवगन हमेशा की तरह अपनी दमदार कॉमेडी से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं.


चुपचाप आता है, 15-20 फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ता है, फिर हो जाता है खामोश, दोबारा आने वाला है और न जाने क्या-क्या करके जाएगा!

रेड 3

रेड 2 के बाद अब खबरें हैं कि इसका भी तीसरा पार्ट देखने को मिलेगा. रेड 2 ने पुराने सभी रिकॉर्ड्स तोड़े थे, तो अब इससे भी वही ही उम्मीदें हैं.

चुपचाप आता है, 15-20 फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ता है, फिर हो जाता है खामोश, दोबारा आने वाला है और न जाने क्या-क्या करके जाएगा!

गोलमाल 5

कॉमेडी फिल्म सीरीज में सबसे फेमस नाम है गोलमाल 5. रोहित शेट्टी और अजय देवगन एक बार फिर से साथ में बड़े पर्दे पर हंसी और धमाल लेकर लौटने वाले हैं. हालांकि, रिलीज डेट तो अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन फिल्म का नाम ही दर्शकों में उत्साह भर रहा है.

शैतान 2

इतना ही नहीं, सुपरनेचुरल हॉरर फिल्म शैतान 2 का सीक्वल भी बनने वाला है. डर, रोमांच से भरपूर यह फिल्म अजय देवगन के दमदार अंदाज में लौटने का इशारा कर रही है.कुल मिलाकर, अजय देवगन आने वाले सालों में सीक्वल और दमदार फिल्मों की पूरी सीरीज लेकर लौटने वाले हैं.

एक के बाद एक धमाके से बॉक्स ऑफिस हिलने वाला है, और दर्शक तो बस सीटी और तालियों के साथ थिएटर में उनका स्वागत करने के लिए तैयार हैं.

[ad_2]
चुपचाप आता है 20-22 फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ता है फिर चला जाता है, फिर से आ रहा है ये एक्टर

‘#Let’s Move + 1, India!’ to be the theme for Olympic Day run on June 23 Today Sports News

‘#Let’s Move + 1, India!’ to be the theme for Olympic Day run on June 23 Today Sports News

डायना पेंटी ‘रॉकस्टार’ से कर सकती थीं डेब्यू:  रोल के लिए उन्होंने वर्कशॉप्स भी कीं, जानें फिर क्यों नहीं मिली इम्तियाज अली की फिल्म Latest Entertainment News

डायना पेंटी ‘रॉकस्टार’ से कर सकती थीं डेब्यू: रोल के लिए उन्होंने वर्कशॉप्स भी कीं, जानें फिर क्यों नहीं मिली इम्तियाज अली की फिल्म Latest Entertainment News