[ad_1]
एक आरोपी हत्या की वारदात को दे चुका है अंजाम, सभी जेल भेजे
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। उद्योग विहार थाना पुलिस ने ग्रिंडर एप के माध्यम से युवक को बुलाकर मोबाइल व नकदी लूटने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह खुलासा जेल में हत्या के मामले में पहले से ही जेल में बंद आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लेने के बाद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों से पूछताछ करने के बाद शुक्रवार को अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया गया।
एसीपी उद्योग विहार नवीन कौशिक के अनुसार उद्योग विहार में पांच माह पहले मोबाइल व नकदी लूटने के मामले में जेल में बंद हत्यारोपी हर्ष को प्रोडक्शन वारंट पर लिया गया। वह पालम विहार थाना क्षेत्र में युवक की हत्या के मामले में जेल में बंद था। उससे हुई पूछताछ के बाद पुलिस ने 21 वर्षीय नारायण और 22 वर्षीय लक्ष्मण को गिरफ्तार कर लिया। सभी सोहना के रहने वाले हैं।
अश्लील फोटो खींचकर धमकाते थे आरोपी
आरोपी हर्ष माथुर ने पहले भी इस तरह से ग्राइंडर एप के माध्यम से एक व्यक्ति से संपर्क किया था। रुपये नहीं देने पर आरोपी हर्ष द्वारा उस व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। इसके संबंध में थाना पालम विहार, गुरुग्राम में हत्या की धाराओं के तहत अभियोग भी अंकित किया गया था। इस मामले में आरोपी हर्ष माथुर जेल में बंद था। पुलिस पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ की आरोपी एप के माध्यम से व्यक्ति से संपर्क करके उसको मिलने के बहाने से बुलाकर उसको डरा धमकाकर उसकी अश्लील फोटो खींचकर उससे रुपये ट्रांसफर कराते थे। आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ की आरोपी हर्ष माथुर पर चोरी करने, हत्या करने के संबंध में कुल तीन अभियोग पहले भी गुरुग्राम में अंकित हैं।
…….
क्या है ग्रिंडर एप
ग्रिंडर एप समलैंगिकों का एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। इस पर दुनियाभर के 58 मिलियन से ज्यादा समलैंगिक कनेक्ट हैं। इस एप पर समलैंगिक अपनी तरह के लोगों की तलाश करते हैं। एप के माध्यम से दोस्ती करने के साथ ही वीडियो और ऑडियो चैट की जाती है। ग्रिंडर और अन्य डेटिंग एप का इस्तेमाल गिरोहों द्वारा भारत के समलैंगिक समुदाय पर हमला करने, लूटने, ब्लैकमेल करने और जबरन वसूली करने के लिए अक्सर किया जाता रहा है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी भी ऐसे ही अपराध में लिप्त रहे हैं।
[ad_2]
Gurugram News: ग्रिंडर एप से युवक को बुलाकर लूटपाट करने वाले तीन गिरफ्तार