in

सावधान! अगर गलती से भी टाइप किया ये कैरेक्टर तो क्रैश हो जाएगा iPhone Today Tech News

सावधान! अगर गलती से भी टाइप किया ये कैरेक्टर तो क्रैश हो जाएगा iPhone Today Tech News

[ad_1]

iPhone: आईफोन (Apple iPhone) को देश में काफी पसंद किया जाता है. वहीं अब अगर आप भी आईफोन यूजर हैं तो यह खबर निश्चित रूप से आपके लिए ही है. दरअसल, आईफोन में एक नए बग का पता चला है जिससे अब अगर आप अपने फोन में कुछ कैरेक्टर्स को टाइप करते हैं तो आपके फोन की स्क्रीन क्रैश हो सकती है. बता दें कि यह बग आईफोन के iOS 17 पर चलने वाले सभी डिवाइसों के लिए पाया गया है. हालांकि, कंपनी की ओर से इस बग को लेकर कोई आधिकारीक जानकारी साझा नहीं करी गई है.

न टाइप करें ये कैरेक्टर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस नए बग की जानकारी एक सिक्योरिटी रिसर्चर Mastodon ने दी है. रिसर्चर के अनुसार अगर आईफोन यूजर्स अपने फोन में कुछ कैरेक्टर टाइप करते हैं तो फोन क्रैश हो सकता है. बता दें कि अपने iPhone की ऐप लाइब्रेरी में जाकर “”:: ये चार कैरेक्टर्स टाइप करने पर आपके आईफोन की स्क्रीन कैश हो जाएगी.

इसके साथ ही रिपोर्ट के अनुसार iOS 17 परा काम करने वाले सभी iPhone डिवाइसों में क्रैश जैसी समस्या देखने को मिल रही है. ऐसे में अगर आप भी आईफोन चलाते हैं तो लाइब्रेरी में जाकर यह चार कैरेक्टर्स भूलकर भी न टाइप करें नहीं तो आपकी स्क्रीन भी क्रैश हो सकती है.

Apple की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल एप्पल ने इस बग के बारे में कोई आधिकारीक जानकारी शेयर नहीं करी है. साथ ही इस बग का कोई फिक्स भी कंपनी की ओर से नहीं जारी किया गया है. बता दें कि कंपनी की ओर से अगले महीने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन iPhone 16 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च करने वाली है. इस फोन को कंपनी 10 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा.

#

मिल सकता है iOS 18

बता दें कि कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन iPhone 16 सीरीज के साथ ही कंपनी iOS 18 को भी आधिकारिक तौर पर रोल आउट कर सकती है. ऐसे में माना जा रहा है कि iOS 18 के आने के बाद यूजर्स को इस बग से छुटकारा मिल सकता है. लेकिन इस विषय पर भी कंपनी ने कोई जानकारी शेयर नहीं करी है.

यह भी पढ़ें:

Cristiano Ronaldo ने बनाया YouTube चैनल, जानें एक दिन में कितनी हो रही कमाई

[ad_2]
सावधान! अगर गलती से भी टाइप किया ये कैरेक्टर तो क्रैश हो जाएगा iPhone

फरीदाबाद में यहां मात्र 10 रुपए होता है इलाज, गंभीर बीमारी में मिलती है राहत Latest Haryana News

फरीदाबाद में यहां मात्र 10 रुपए होता है इलाज, गंभीर बीमारी में मिलती है राहत Latest Haryana News

स्कैम अलर्ट: कोई और कर सकता है आपकी आवाज में बात, बड़े खतरे की चेतावनी Today Tech News

स्कैम अलर्ट: कोई और कर सकता है आपकी आवाज में बात, बड़े खतरे की चेतावनी Today Tech News