in

इंस्पायर अवार्ड : अब 11वीं और 12वीं के विद्यार्थी भी कर सकेंगे आवेदन Latest Haryana News

इंस्पायर अवार्ड : अब 11वीं और 12वीं के विद्यार्थी भी कर सकेंगे आवेदन Latest Haryana News

[ad_1]

– शिक्षा निदेशालय ने किया विस्तार, पहले सिर्फ छठी से 10वीं तक के विद्यार्थी लेते थे हिस्सा

Trending Videos

– आइडिया देकर मॉडल बनाने वाले विद्यार्थियों को मिलेगा 10 हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक का इनाम

माई सिटी रिपोर्टर

करनाल। इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत अब कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं। शिक्षा निदेशालय की ओर से योजना में विस्तार किया गया है। इससे उन विद्यार्थियों को भी अवसर मिलेगा, जो पिछले दो वर्षों में किन्हीं कारणों से योजना में हिस्सा नहीं ले पाए थे।

विदित हो कि अब से पहले इस योजना में हिस्सा लेने के लिए केवल कक्षा छठी से 10वीं तक के विद्यार्थियों से ही इनोवेटिव आइडिया मांगे जाते थे। इस बार इसका दायरा बढ़ाया गया है। योजना के तहत वर्ष 2025-26 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसमें 15 सितंबर तक विद्यार्थी इनोवेटिव आइडिया के साथ आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद चयनित विद्यार्थियों को अपने आइडिया पर मॉडल भी तैयार करना होगा। योजना के तहत इंस्पायर अवार्ड के लिए यह आइडिया बच्चों को अपने स्कूलों में शेयर करना होगा। आइडिया ऐसा होना चाहिए जो बिल्कुल अलग व अनूठा हो, जिस पर कोई आविष्कार भी हो सके। केंद्र की विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा शुरू किए इंस्पायर अवॉर्ड के लिए स्कूलों में आइडिया शेयर करने के बाद हर स्कूल से पांच आइडिया चयन करके मंत्रालय के पोर्टल पर अपलोड करने होंगे। देश भर में एक लाख बेस्ट आइडिया चयनित किए जांएगे। ब्यूरो

तो विद्यार्थी को मिलेंगे 50 हजार रुपये

यह योजना 2013-14 में शुरू हुई थी। इस योजना के तहत प्रदेशभर के स्कूलों से बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर पर भाग तो लिया लेकिन 11 साल से देश में टॉप-60 में जगह नहीं बना पाए। योजना के तहत स्कूल से पांच बेस्ट आइडिया चयन कर जिला स्तर पर भेजे जाएंगे। जिला स्तर पर आइडिया चयनित होने पर उस आइडिया को मॉडल का रूप देने के लिए विद्यार्थी को खंड स्तर पर 10 हजार रुपये मिलेंगे। इसके बाद जिला स्तर से आइडिया अगर राज्य स्तर पर चयनित होता है तो विद्यार्थी को 50 हजार रुपये मॉडल के लिए मिलेंगे।

ये हैं नियम

– इंस्पायर अवार्ड के लिए सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पांच और मिडिल स्कूल से केवल तीन बच्चे ही भाग ले सकते हैं।

– एक स्कूल से अलग-अलग कक्षाओं या फिर एक ही कक्षा के भी ये सभी बच्चे अवार्ड प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं।

– प्रदेश स्तर पर चयनित बच्चे को 10 हजार रुपये का पुरस्कार मिलेगा, जिसका इस्तेमाल वह नए मॉडल बनाने आदि के लिए कर सकेगा।

[ad_2]
इंस्पायर अवार्ड : अब 11वीं और 12वीं के विद्यार्थी भी कर सकेंगे आवेदन

Ambala News: आईटीआई में लड़कियों की पसंद बनी कोपा ट्रेड Latest Haryana News

Ambala News: आईटीआई में लड़कियों की पसंद बनी कोपा ट्रेड Latest Haryana News

Karnal News: युवा कांग्रेस के नए पदाधिकारियों का स्वागत Latest Haryana News

Karnal News: युवा कांग्रेस के नए पदाधिकारियों का स्वागत Latest Haryana News