[ad_1]
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (एचएयू) के आंदोलनरत विद्यार्थी 24 जून को छात्र न्याय महापंचायत करेंगे। धरने पर बैठे विद्यार्थियों ने विभिन्न संगठनों के साथ बैठक कर यह फैसला लिया है। बुधवार को कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह धरना स्थल पर पहुंचे और विद्यार्थियों के आंदोलन को अपना समर्थन दिया। को-आर्डिनेशन कमेटी ने धरना स्थल पर पहुंच विद्यार्थियों का बातचीत का निमंत्रण दिया। हालांकि विद्यार्थियों ने निमंत्रण स्वीकार नहीं किया। उधर विद्यार्थियों ने 18 शिक्षकों के खिलाफ मुख्य सचिव को शिकायत दी है और उन पर प्रताड़ित करने व धमकाने का आरोप लगाया है।
एचएयू के विद्यार्थियों का धरना बुधवार को 9वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान धरने पर हिसार लोकसभा से पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि विद्यार्थियों में वीसी को लेकर बहुत नाराजगी है। उनकी जानकारी के बिना विद्यार्थियों को पीट दिया जाए, ऐसा संभव नहीं है। ऐसे हालात में अगर विद्यार्थी उनके इस्तीफे की मांग करते हैं तो वह एकदम सही है। आंदोलन में जातिगत कार्ड खेलने के सवाल पर यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। मगर भाजपा की केंद्र व प्रदेश की सरकार की फितरत में है। यह उनकी राजनीतिक कार्यप्रणाली का हिस्सा है और एचएयू भी इससे अछूता नहीं रहा। विद्यार्थियों पर केस दर्ज होने के सवाल पर बृजेंद्र सिंह ने कहा कि इस पर जिला प्रशासन व सरकार को संज्ञान लेना चाहिए और उन दर्ज केस को वापस लिया जाना चाहिए। दरअसल यह उन पर दबाव डालने के लिए किया जा रहा है ताकि उनकी एकता को तोड़ा जा सके और उनके आंदोलन को खत्म किया जा सके। मगर परीक्षा में जितने विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं, उससे यही लगता है कि उनमें पूरी एकता है और वह हिम्मत के साथ अपनी मांगों के लिए खड़े हैं।
[ad_2]
हिसार: एचएयू के आंदोलनरत छात्र 24 जून को करेंगे छात्र न्याय महापंचायत, लेंगे बड़ा फैसला


