in

Mahendragarh-Narnaul News: आईटीआई में ऑन द स्पॉट दाखिले की अंतिम तिथि बढ़ी Latest Haryana News

Mahendragarh-Narnaul News: आईटीआई में ऑन द स्पॉट दाखिले की अंतिम तिथि बढ़ी  Latest Haryana News

[ad_1]


फोटो संख्या:62- राजकीय औद्योगिक प्र​शिक्षण संस्थान महेंद्रगढ़ में दा​खिला लेते विद्यार्थी–संवा

महेंद्रगढ़। कौशल विकास विभाग की ओर से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में ऑन द स्पाॅट दाखिला की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 अगस्त तक कर दिया गया है। संस्थानों में चार चरणों के दाखिला प्रक्रिया समाप्त के बाद ऑन दा स्पॉट दाखिला प्रक्रिया शुरू की गई है।

Trending Videos

जिले की 11 संस्थानों में कुल 3416 सीट पर 2342 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है, जबकि अभी 1070 सीट रिक्त हैं। महेंद्रगढ़ क्षेत्र की सात औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 1848 सीट पर 1150 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है। इसमें 698 सीट रिक्त हैं। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महेंद्रगढ़ के इंचार्ज संदीप कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से ऑन द स्पाॅट दाखिले की अंतिम तिथि को 24 से बढ़ाकर 31 अगस्त तक कर दिया है।

महेंद्रगढ़, सतनाली, सेहलंग, मालड़ा बास, भोजावास, डेरोली अहीर आईटीआई में करीब 1848 सीट पर 1150 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है। इसमें 698 सीट अभी भी रिक्त बची हुई हैं। शुक्रवार को 10 विद्यार्थियों को दाखिला किया गया। विभाग की ओर ऑन दा स्पोट दाखिले की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 अगस्त तक कर दी गई है। जिन विद्यार्थियों ने आईटीआई में दाखिला लेना है वे 31 अगस्त तक पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकता है। इसके अलावा पहले से चौथे राउंड में जिन विद्यार्थियों का नाम नहीं आया वह भी हिस्सा ले सकता है। ऑन द स्पाॅट दाखिला संस्थान में 31 अगस्त तक मेरिट के तहत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगर किसी भी विद्यार्थियों को कोई परेशानी आती है तो वह संस्थान में आकर जानकारी ले सकता है।

यह है जिले में संस्थान वाइज दाखिला व सीट की स्थिति

आईटीआई सीट दाखिला रिक्त

महेंद्रगढ़ 668 440 230

महिला महेंद्रगढ़ 180 115 65

मालड़ा बास 220 130 90

सेहलंग 172 73 99

सतनाली 216 160 56

भोजावास 244 190 54

सुजापुर 236 140 96

शहजापुर 148 130 19

नारनौल 872 770 102

महिला नारनौल 312 170 142

डेरोली अहीर 148 80 58

#

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: आईटीआई में ऑन द स्पॉट दाखिले की अंतिम तिथि बढ़ी

Haryana Election: भाजपा की चुनाव की तारीखों में बदलाव की मांग, सीएम सैनी ने बताई वजह  Latest Haryana News

Haryana Election: भाजपा की चुनाव की तारीखों में बदलाव की मांग, सीएम सैनी ने बताई वजह Latest Haryana News

जर्मनी के सोलिंगन में फेस्टिवल के दौरान चाकू से हमला, तीन लोगों की मौत, 4 घायल – India TV Hindi Today World News

जर्मनी के सोलिंगन में फेस्टिवल के दौरान चाकू से हमला, तीन लोगों की मौत, 4 घायल – India TV Hindi Today World News