in

टी20 ब्लास्ट में मोईन अली के भतीजे की धमाकेदार एंट्री, डेब्यू पारी में छक्के लगाकर मचाई सनसनी Today Sports News

टी20 ब्लास्ट में मोईन अली के भतीजे की धमाकेदार एंट्री, डेब्यू पारी में छक्के लगाकर मचाई सनसनी Today Sports News

[ad_1]

T20 Blast : इंग्लैंड के अनुभवी ऑलराउंडर मोईन अली के क्रिकेटिंग जीन अब उनके परिवार में भी नजर आने लगी हैं. उनके 17 साल के भतीजे इसाक मोहम्मद ने टी20 ब्लास्ट में डेब्यू करते ही सभी क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. वॉर्सेस्टरशर की ओर से डरहम के खिलाफ खेलते हुए इस युवा बल्लेबाज ने बेहद आक्रामक अंदाज में अपनी पारी की शुरुआत की. उनकी बॉडी लैंग्वेज, स्ट्रोक प्ले और मैदान पर मौजूदगी ने सभी को मोईन अली की याद दिला दी. इसाक ने इस मैच में एक डेब्यूटेंट खिलाड़ी की तरह नहीं बल्कि एक अनुभवी खिलाड़ी की तरह आत्मविश्वास से भरा प्रदर्शन किया, जिसने फैंस और एक्सपर्ट्स को चौंका दिया है.

डेब्यू मैच में ही मचाई सनसनी

18 जून को हुए मुकाबले में इसाक मोहम्मद ने वॉर्सेस्टरशर की ओर से अपने टी20 करियर की शुरुआत की है. डरहम के खिलाफ पहले ही ओवर से उन्होंने आक्रामक तेवर दिखाने शुरू कर दिये थे. इसाक ने  पहली ही गेंद पर चौका लगाकर अपने इरादे साफ कर दिए थे, और फिर दूसरे ही ओवर में उन्होंने जो पहला छक्का जड़ा, उस शॉट में एकदम मोईन अली का स्टाइल नजर आया. इसके बाद उन्होंने अपनी पारी में कुल 15 गेंदों का सामना करते हुए 213.33 की स्ट्राइक रेट से 32 रन बनाए. उनकी पारी छोटी जरूर रही, लेकिन उन्होंने इस अंदाज में खेलकर अपनी टीम को एक बेहतरीन शुरूआत दे दी थी. इस तूफानी पारी में उन्होंने 3 चौके और 3 शानदार छक्के लगाए. उन्होंने चौकों और छक्कों के बीच संतुलन बनाकर खेला और अपनी टीम को एक मजबूत शुरुआत दी.

अपनी टीम की जीत में निभाई अहम भूमिका

इसाक की तेज शुरुआत का असर वॉर्सेस्टरशर की पूरी पारी पर देखने को मिला. डरहम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 155 रन बनाए थे. जवाब में वॉर्सेस्टरशर की टीम ने 156 रनों का लक्ष्य महज 17.1 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था. इसाक की छोटी लेकिन तेज पारी ने टीम को मजबूत आधार दिया, जिसके दम पर बाकी बल्लेबाजों के लिए उन्होंने काम आसान कर दिया. वॉर्सेस्टरशर ने यह मुकाबला 17 गेंद पहले ही जीत लिया था. इस जीत और इसाक की पारी के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है और उन्हें इंग्लैंड क्रिकेट का अगला बड़ा सितारा बताया जा रहा है.

[ad_2]
टी20 ब्लास्ट में मोईन अली के भतीजे की धमाकेदार एंट्री, डेब्यू पारी में छक्के लगाकर मचाई सनसनी

महेंद्गगढ़: 42 वर्षीय CISF जवान का हुआ निधन, राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार  haryanacircle.com

महेंद्गगढ़: 42 वर्षीय CISF जवान का हुआ निधन, राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार haryanacircle.com

Ambala News: 375 दुकानदारों के मालिकाना हक के दस्तावेज खारिज Latest Haryana News

Ambala News: 375 दुकानदारों के मालिकाना हक के दस्तावेज खारिज Latest Haryana News