हिसार। बारिश थमने के 24 घंटे बाद तक भी शहर के पुराने औद्योगिक क्षेत्र व सेक्टर 27-28 से जल निकासी नहीं हो सकी। इस कारण से उद्योगपतियों व उनके कार्यरत कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यही नहीं बुधवार को बारिश न होने के बावजूद दिल्ली रोड बरसाती पानी ओवरफ्लो रहा।
Trending Videos
#
जिला प्रशासन बारिश थमने के 3 से 4 घंटे में शहर से पानी निकासी होने के दावे कर रहा है, जबकि हकीकत ठीक इसके उलट है। शहर के पुराने औद्योगिक एरिया और औद्योगिक सेक्टर 27-28 में बुधवार को भी सड़कों पर जलभराव रहा। यही नहीं दिल्ली रोड पर बना बरसाती नाला बिना बारिश के ही ओवरफ्लो रहा और नाले से पानी निकलकर दिल्ली रोड पर बहता नजर आया।
पुराने औद्योगिक एरिया व सेक्टर 27-28 के उद्योगपति लंबे समय से इस समस्या के समाधान की मांग उठा रहे हैं। बावजूद इसके समस्या जस की तस बनी हुई है।
[ad_2]
Hisar News: बारिश थमने के 24 घंटे बाद भी पुराने औद्योगिक क्षेत्र व सेक्टर 27-28 में जलभराव