in

इंपैक्ट फीचर: थीमैटिक फंड्स लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स के लिए सबसे सूटेबल होते हैं- प्रिंस जैन Business News & Hub

इंपैक्ट फीचर:  थीमैटिक फंड्स लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स के लिए सबसे सूटेबल होते हैं- प्रिंस जैन Business News & Hub

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

थीमैटिक फंड्स निवेशकों को उनके पोर्टफोलियो को फ्यूचर डेवलपमेंट ट्रेंड्स के साथ एलाइन करने की अनुमति देते हैं। जबकि ये उच्च संभावित रिटर्न प्रदान करते हैं, ये कंसोलिडेटेड रिस्क भी उठाते हैं।

सही थीम का चयन, विश्वास और लॉन्ग टर्म एप्रोच को अर्थव्यवस्था को आकार दे रहे पावरफुल स्ट्रक्चरल चेंजेस से लाभ उठाने में मदद कर सकते हैं। थीमैटिक फंड्स लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स के लिए सबसे उपयुक्त होते हैं जिनका नजरिया 5-7 साल होता है।

चूंकि ये फंड्स शॉर्ट टर्म वोलेटिलिटी का सामना कर सकते हैं और ब्रॉड बेस्ड फंड्स की तुलना में लेस डाइवर्स होते हैं। इनके लिए धैर्य महत्वपूर्ण है। निवेशकों को चुने गए थीम की लॉन्गिविटी और रेलेवेंस में कॉन्फिडेंस होना चाहिए।

मनी मैथ्स फाइनेंशियल सर्विसेज में CFA, CFP प्रिंस जैन ने थीमैटिक एडवांटेज फंड के बारे में क्या कहा जानने के लिए ऊपर वीडियो पर क्लिक करें…


Source: https://www.bhaskar.com/business/news/thematic-funds-are-best-suited-for-long-term-investors-prince-jain-135262026.html

U.K. police slammed for not arresting U.S. diplomat’s wife in fatal crash Today World News

U.K. police slammed for not arresting U.S. diplomat’s wife in fatal crash Today World News

क्यों बढ़ रही हैं चांदी की कीमतें? 2 लाख रुपये तक भाव पहुंचने का लगाया गया अनुमान Business News & Hub

क्यों बढ़ रही हैं चांदी की कीमतें? 2 लाख रुपये तक भाव पहुंचने का लगाया गया अनुमान Business News & Hub