[ad_1]
Last Updated:
Abhishek Bachchan Viral Post: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ऐसा पोस्ट किया है, जिसे पढ़ने के बाद हर कोई हैरान है. पोस्ट शेयर होते ही सोशल मीडिया पर …और पढ़ें
अभिषेक बच्चन ने पोस्ट में लिखा है कि वह लापता होना चाहते हैं.
हाइलाइट्स
- अभिषेक बच्चन की इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हुई.
- अभिषेक ने पोस्ट में खुद के लिए समय चाहने की बात कही.
- फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में अभिषेक की एक्टिंग को सराहा गया.
नई दिल्ली. मशहूर बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन इन दिनों फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में नजर आ रहे हैं. दर्शकों को फिल्म में उनकी एक्टिंग काफी पसंद आ रही है. साथ ही फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक कमाई करती नजर आ रही है. 240 करोड़ में बनकर तैयार हुई इस फिल्म ने अब तक 235.80 करोड़ की कमाई करने में सफल रही है. इसी बीच, अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ऐसा पोस्ट किया है, जिसे पढ़ हर कोई हैरान है.
दरअसल, अभिषेक ने अपने इस पोस्ट में लिखा है, ‘मैं एक बार लापता होना चाहता हूं, भीड़ में खुद को फिर से पाना चाहता हूं. जो कुछ भी था, सब दे दिया अपनों के लिए, अब जरा सा वक्त, बस अपने लिए चाहता हूं.’ इस पोस्ट को शेयर करते हुए अभिषेक लिखते हैं- ‘कभी-कभी खुद से मिलने के लिए, सब से “missing” होना पड़ता है.’
View this post on Instagram
[ad_2]
‘जो कुछ भी था, सब दे दिया अपनों के लिए…’ अभिषेक बच्चन की पोस्ट ने सबको किया हैरान, हर लाइन है काफी जटिल

