हरियाणा निपुण मिशन के तहत जिला के चार हलकों के पांच राजकीय विद्यालयों में बुधवार को द्वितीय चरण के मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता (एफएलएन) शिविर का तीसरा दिन रहा। गांव गढ़ी ब्राह्मणान के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अंतर जिला प्राथमिक शिक्षकों के एफएलएन शिविर का खंड शिक्षा अधिकारी सूरजभान व नोडल अधिकारी अतुल कुमार ने निरीक्षण किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों शिक्षकों से प्रशिक्षण संबंधी जानकारी ली।
विद्यालय शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार लगाए गए शिविर में मुख्य प्रशिक्षक मोनिका दहिया, संजीव, ममता ने हिंदी विषय में पठन एवं डिकोडिंग पर कार्य कैसे किया जाना है, के बारे में शिक्षकों को विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षक सुनीता, संगीता, मनोज कुंडू, मंजू, परमजीत ने लेखन कार्य को प्राथमिक विद्यालयों में किस प्रकार दुरुस्त किया जाएगा, के बारे में अवगत कराया। प्रशिक्षण शिविर में अंतर जिला से कुल 116 प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। खंड शिक्षा अधिकारी सूरजभान ने प्रतिभागी शिक्षकों के साथ अपने अनुभव साझा किए। साथ ही विभिन्न पठन एवं लेखन से संबंधित गतिविधियों को प्रस्तुत किया। शिविर की व्यवस्था का प्रभार खंड समन्वयक सुनील सरोहा, हरेंद्र व स्नेहलता ने संभाला।
सोनीपत: एफएलएन शिविरों में शिक्षकों को हिंदी के पठन व लेखन के दिए टिप्स