
[ad_1]
India vs England Test Series 2025: शार्दुल ठाकुर डेढ़ साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने जा रहे हैं. उन्होंने आखिरी टेस्ट दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. वो अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी करने जा रहे हैं, लेकिन उससे पहले उन्होंने इंग्लिश टीम को चेतावनी दे दी है. शार्दुल का कहना है कि वो इंग्लैंड में अपना बेस्ट देने आए हैं और भारत से बाहर सीरीज जीतना हमेशा एक खास याद देकर जाता है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि टीम के अंदर एक नई ऊर्जा होना अच्छा है. उन्होंने कहा, “युवा खिलाड़ी उभर कर आए हैं और नए टैलेंट को उभरते देखना हमेशा अच्छा होता है. इंग्लैंड टीम अब एक अलग तरह का क्रिकेट खेल रही है, लेकिन हम भी यहां अच्छा करने आए हैं और इंग्लिश टीम को जरूर चौंकाना चाहेंगे.”
शार्दुल ठाकुर समय-समय पर अपनी गेंदबाजी के अलावा बैटिंग से भी शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में सीरीज जीतना पूरे देश के लिए गर्व की बात होगी. यह भी बताते चलें कि टीम इंडिया यहां एक ऐतिहासिक कारनामा कर सकती है क्योंकि भारत ने पिछले 18 साल से इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है.
इंग्लैंड की पिचों पर शार्दुल ठाकुर का बल्लेबाजी रिकॉर्ड काफी बढ़िया रहा है. उन्होंने अभी तक इंग्लैंड में खेली 7 पारियों में 173 रन बनाए हैं, जिनमें 3 अर्धशतकीय पारी शामिल हैं. वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 10 विकेट लिए हैं. ठाकुर इसलिए भी चर्चा में रहे क्योंकि हाल ही में उन्होंने इंट्रास्क्वाड मैच में नाबाद 122 रनों की पारी खेली थी.
बिना विराट-रोहित के खेलेगी भारतीय टीम
बीते मई महीने में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. अब शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाया जा चुका है. विराट-रोहित के ना होने से मिडिल ऑर्डर बैटिंग संभवतः कमजोर हो गई है. टीम में उनकी जगह कौन लेगा, यह बहुत जटिल सवाल बना हुआ है.
[ad_2]
शार्दुल ठाकुर ने इंग्लैंड में ठोका शतक, फिर अंग्रेजों को दे डाली चेतावनी; जानें क्या कहा