[ad_1]
Last Updated:

Model Simmi Chaudhari Death: हरियाणा की मॉडल सिम्मी चौधरी की हत्या उसके बॉयफ्रेंड सुनील ने की. सुनील ने चाकू से वार कर सिम्मी की हत्या की और लाश नहर में फेंक दी. पुलिस ने सुनील को गिरफ्तार कर लिया है.
शीतल की हत्या का राज कैसे खुला?
हाइलाइट्स
- सुनील ने मॉडल सिम्मी चौधरी की हत्या की.
- सुनील ने सिम्मी की लाश नहर में फेंकी.
- पुलिस ने सुनील को गिरफ्तार कर लिया.
Haryana Model Death: हरियाणा की चर्चित मॉडल शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी की हत्या की गुत्थी अब खुल चुकी है. पुलिस जांच में सामने आया है कि सिम्मी का होटेलियर बॉयफ्रेंड सुनील काफी वक्त से उसकी हत्या की प्लानिंग कर रहा था. उसने कार में पहले से ही चाकू रख लिया था ताकि मौका मिलते ही सिम्मी को मार सके. लेकिन, सिम्मी अकेले उसके साथ कार में बैठने को तैयार नहीं होती थी. 14 जून को जब वह उसके साथ कार में थी, तभी सुनील को मौका मिला और उसने ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला कर दिया. पहले उसने सिम्मी की छाती और हाथ पर कई बार वार किए, फिर आखिरी वार गले पर किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
नहर में फेंकी लाश
आखिरकार उसने पहले सिम्मी की लाश को नहर में फेंका. फिर कार को भी पानीपत की उसी नहर में उतार दिया ताकि मामला हादसे जैसा लगे. खुद वह तैरकर बाहर निकल आया क्योंकि वह अच्छा तैराक था. इसके बाद उसने पुलिस को फोन कर झूठी कहानी सुनाई कि एक्सीडेंट हो गया है. लेकिन पुलिस को उसकी बातों पर शक हुआ और जब जांच की गई तो असलियत सामने आ गई.
शक बनी मौत की वजह
पुलिस ने आरोपी सुनील को अस्पताल से गिरफ्तार किया. वह कुछ हल्की चोटों का इलाज करवा रहा था. मंगलवार को पुलिस उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर ले रही है ताकि हत्या से जुड़ी और जानकारी हासिल की जा सके. डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि दोनों एक-दूसरे को पिछले चार साल से जानते थे. सुनील को शक था कि सिम्मी किसी और लड़के से बात करती है. उसी शक ने उसकी सोच को इतना जहरीला बना दिया कि उसने सिम्मी की जान लेने की ठान ली. और इसके लिए पहले से पूरी तैयारी कर रखी थी.


दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व…और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व… और पढ़ें
[ad_2]