[ad_1]
Last Updated:
Haryana News: फरीदाबाद के दौलताबाद गांव में नगर निगम ने अचानक बिना नोटिस मकानों की तोड़फोड़ शुरू कर दी. कई परिवार बेघर हो गए हैं. लोगों का कहना है कि उनके पास रजिस्ट्री व सभी दस्तावेज हैं, फिर भी बुलडोजर चला दि…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- नगर निगम ने बिना नोटिस मकान तोड़े
- कई परिवार बेघर, सामान मलबे में दबा
फरीदाबाद: ओल्ड फरीदाबाद के दौलताबाद गांव में नगर निगम की ओर से अचानक मकानों में तोड़फोड़ शुरू कर दी गई. कई परिवार बेघर हो गए हैं. लोगों का कहना है कि वे यहां कई सालों से रह रहे हैं और उनके पास जमीन से जुड़े पूरे कागजात भी हैं. फिर भी उनके मकानों को अवैध बताकर तोड़ दिया गया.
पूनम नाम की महिला ने बताया कि उनकी शादी को 14 साल हो गए हैं और उनकी सास शुरू से यहां रह रही हैं. तोड़ने से पहले कोई नोटिस नहीं दिया गया. अब इतनी गर्मी में वे कहां जाएं, किराये पर भी कोई मकान नहीं दे रहा. वहीं, स्थानीय निवासी एकता ने कहा कि उन्हें शादी किए 21 साल हो चुके हैं. बच्चे भी यहीं पले बढ़े हैं. अचानक पुलिस आई और बोली- मकान खाली करो. फिर तोड़फोड़ शुरू कर दी गई. हमारा 2 से 3 लाख रुपये का सामान मलबे में दब गया.
सुरेश नाम के मजदूर ने बताया कि उनके तीन मकान थे जो बिना किसी नोटिस के तोड़ दिए गए. वह बड़ी मेहनत से मजदूरी करके एक एक पैसा जोड़कर मकान बनवाया था. संजय कुमार ने भी बताया कि किसी ने कोई नोटिस नहीं दिया अचानक आकर तोड़फोड़ शुरू कर दी गई. राजकुमार ने कहा कि कल इसी टाइम आकर कह गए थे कि 20 जून को तोड़ेंगे, लेकिन आज ही आकर तोड़फोड़ शुरू कर दी. शीला देवी जो सालों से यहां रह रही थीं, ने कहा कि गरीब आदमी हैं अब कहां जाएं.
[ad_2]