in

Ground Report: रजिस्ट्री से लेकर सब… फिर भी सड़क पर रहने को मजबूर दौलताबाद के ये लोग, रो-रोकर बताई आपबीती Haryana News & Updates

Ground Report: रजिस्ट्री से लेकर सब… फिर भी सड़क पर रहने को मजबूर दौलताबाद के ये लोग, रो-रोकर बताई आपबीती Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Haryana News: फरीदाबाद के दौलताबाद गांव में नगर निगम ने अचानक बिना नोटिस मकानों की तोड़फोड़ शुरू कर दी. कई परिवार बेघर हो गए हैं. लोगों का कहना है कि उनके पास रजिस्ट्री व सभी दस्तावेज हैं, फिर भी बुलडोजर चला दि…और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • नगर निगम ने बिना नोटिस मकान तोड़े
  • कई परिवार बेघर, सामान मलबे में दबा

फरीदाबाद: ओल्ड फरीदाबाद के दौलताबाद गांव में नगर निगम की ओर से अचानक मकानों में तोड़फोड़ शुरू कर दी गई. कई परिवार बेघर हो गए हैं. लोगों का कहना है कि वे यहां कई सालों से रह रहे हैं और उनके पास जमीन से जुड़े पूरे कागजात भी हैं. फिर भी उनके मकानों को अवैध बताकर तोड़ दिया गया.

गांव काफी पुराना है और यहां पीढ़ियों से लोग रह रहे हैं. मगर, बिना किसी नोटिस के उनके घरों पर बुलडोजर चला दिया गया. स्थानीय निवासी नरेश कुमार, जो पेशे से पेंटर हैं, ने Local18 को बताया कि यह उनका खुद का प्लॉट है. उनके पास रजिस्ट्री सहित सभी दस्तावेज हैं, फिर भी किसी ने कुछ नहीं देखा. उन्होंने बताया कि वह नरेश आर्ट्स नाम से एक पेंटिंग स्कूल चलाते थे, जहां बच्चों को मुफ्त में आर्ट सिखाते थे.

उनका कहना है कि उन्होंने उस पूरे मामले की जानकारी मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की कोशिश की है. वहां से कार्रवाई के आदेश भी मिले हैं, लेकिन फैसला आने से पहले ही उनके मकान को तोड़ दिया गया. उनका सामान मलबे में दब गया. कुछ निकालने तक का मौका नहीं मिला.

पूनम नाम की महिला ने बताया कि उनकी शादी को 14 साल हो गए हैं और उनकी सास शुरू से यहां रह रही हैं. तोड़ने से पहले कोई नोटिस नहीं दिया गया. अब इतनी गर्मी में वे कहां जाएं, किराये पर भी कोई मकान नहीं दे रहा. वहीं, स्थानीय निवासी एकता ने कहा कि उन्हें शादी किए 21 साल हो चुके हैं. बच्चे भी यहीं पले बढ़े हैं. अचानक पुलिस आई और बोली- मकान खाली करो. फिर तोड़फोड़ शुरू कर दी गई. हमारा 2 से 3 लाख रुपये का सामान मलबे में दब गया.

सुरेश नाम के मजदूर ने बताया कि उनके तीन मकान थे जो बिना किसी नोटिस के तोड़ दिए गए. वह बड़ी मेहनत से मजदूरी करके एक एक पैसा जोड़कर मकान बनवाया था. संजय कुमार ने भी बताया कि किसी ने कोई नोटिस नहीं दिया अचानक आकर तोड़फोड़ शुरू कर दी गई. राजकुमार ने कहा कि कल इसी टाइम आकर कह गए थे कि 20 जून को तोड़ेंगे, लेकिन आज ही आकर तोड़फोड़ शुरू कर दी. शीला देवी जो सालों से यहां रह रही थीं, ने कहा कि गरीब आदमी हैं अब कहां जाएं.

homeharyana

रजिस्ट्री से लेकर सब… फिर भी सड़क पर रहने को मजबूर दौलताबाद के ये लोग

[ad_2]

हर्षित राणा इंग्लैंड में टीम इंडिया के साथ रुकेंगे:  मैनेजमेंट ने इंग्लिश पिच को देखते हुए फैसला लिया; 20 जून को पहला मुकाबला Today Sports News

हर्षित राणा इंग्लैंड में टीम इंडिया के साथ रुकेंगे: मैनेजमेंट ने इंग्लिश पिच को देखते हुए फैसला लिया; 20 जून को पहला मुकाबला Today Sports News

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा CNG लॉन्च, 26.6km/kg का माइलेज:  सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स, शुरुआती कीमत ₹13.48 लाख Today Tech News

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा CNG लॉन्च, 26.6km/kg का माइलेज: सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स, शुरुआती कीमत ₹13.48 लाख Today Tech News