in

गॉल टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ आज से बांग्लादेश का मुकाबला होगा शुरू, मेहदी हसन पर नजर, जानिए Today Sports News

गॉल टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ आज से बांग्लादेश का मुकाबला होगा शुरू, मेहदी हसन पर नजर, जानिए Today Sports News

[ad_1]

Sri Lanka Vs Bangladesh 1st Test: बांग्लादेश की टीम मंगलवार से गॉल में श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलने उतरेगी. सभी की निगाहें मुख्य ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज पर टिकी हैं. वह अब भी बुखार की वजह से चिकित्सकों की निगरानी में हैं.

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, “मेहदी अभी भी चिकित्सकों की निगरानी में हैं. उनकी सेहत में सुधार हो रहा है, लेकिन, प्लेइंग इलेवन में उन्हें शामिल करने का फैसला मैच शुरू होने के समय उनकी स्थिति को देखते हुए लिया जाएगा. हालांकि, उनकी मौजूदगी टीम को संतुलित करती है.”

बांग्लादेशी कप्तान को भरोसा है कि बल्लेबाज पिच के टूटने और स्पिन के अनुकूल होने से पहले गॉल में शुरुआती बढ़त का फायदा उठा सकते हैं. उन्होंने कहा कि स्पिन खेलना चुनौतीपूर्ण हो सकता है, लेकिन गॉल में पहले दो या तीन दिनों में बहुत सारे रन भी बनते हैं. हम उस अवसर का लाभ उठाना चाहते हैं. बल्लेबाजों के लिए चुनौतियां होंगी, क्योंकि स्पिनर यहां बहुत सारे विकेट लेते हैं.

बांग्लादेश ने आखिरी बार गॉल में 2017 में टेस्ट खेला था. वहीं, शांतो ने खुद 2021 के दौरे पर पल्लेकेले में श्रीलंका में अपना पहला टेस्ट शतक लगाया था.

बांग्लादेशी कप्तान ने कहा कि हम शाकिब अल हसन और तमिम इकबाल जैसे अहम खिलाड़ियों के बिना टेस्ट खेल रहे हैं. हमारी टीम निर्माण की प्रक्रिया से गुजर रही है, लेकिन, मुझे खुशी है कि टीम में मौजूद कुछ अनुभवी खिलाड़ी यहां अच्छा प्रदर्शन करेंगे. शांतो ने कहा कि हम परिस्थिति के मुताबिक प्लेइंग इलेवन चुनेंगे.

मेहदी हसन मिराज निचले क्रम के बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ-साथ एक बेहतरीन स्पिनर हैं और श्रीलंका की स्पिन पिच वाली कंडीशन में टीम के लिए बेहद अहम साबित हो सकते हैं. 27 साल के इस खिलाड़ी ने 53 टेस्ट में 2,068 रन बनाने के साथ ही 205 विकेट भी लिए हैं.

[ad_2]
गॉल टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ आज से बांग्लादेश का मुकाबला होगा शुरू, मेहदी हसन पर नजर, जानिए

Gurugram News: डायरिया मुक्त जिला स्तरीय अभियान शुरू  Latest Haryana News

Gurugram News: डायरिया मुक्त जिला स्तरीय अभियान शुरू Latest Haryana News

Trump to depart the G7 early as conflict between Israel and Iran shows signs of intensifying Today World News

Trump to depart the G7 early as conflict between Israel and Iran shows signs of intensifying Today World News