in

पलवल में चलते शटल से गिरकर एक की मौत: दो घायल, जीआरपी ने परिजनों को सौंपा शव, तीसरे की तलाश – Palwal News Latest Haryana News

पलवल में चलते शटल से गिरकर एक की मौत:  दो घायल, जीआरपी ने परिजनों को सौंपा शव, तीसरे की तलाश – Palwal News Latest Haryana News

[ad_1]

पलवल असावटी के मध्य रेलवे ट्रैक।

हरियाणा के पलवल जिला में रक्षा बंधन पर्व के चलते ट्रेन में भीड़ होने के कारण संतुलन बिगड़ने से ट्रेन में सफर कर रहे तीन युवक देवली रेलवे क्रासिंग के निकट गिर गए। हादसे में एक युवक की मौत हो चुकी है, जबकि दो अन्य का उपचार चल रहा है। पुलिस ने घायलों मे

.

देवली रेलवे क्रॉसिंग के निकट ट्रेन से गिरे

असावटी जीआरपी चौकी प्रभारी भीम सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि देवली रेलवे क्रॉसिंग के निकट युवक ट्रेन से गिर गए है। सूचना मिलते ही वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि घायलों को लोग पलवल अस्पताल ले गए हैं। वे अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंचे, जहां से युवकों को निजी अस्पताल में ले गए। सूचना मिली कि घायलों में एक युवक की मौत हो गई है, जिसकी पहचान जिला अलीगढ़ (यूपी) रायपुर गांव निवासी 27 वर्षीय गौरव के रूप में हुई। पहचान होने पर इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी गई।

असावती रेलवे स्टेशन।

लैब में नौकरी करता था गौरव

सूचना मिलने पर मृतक के परिजन फरीदाबाद अस्पताल पहुंच गए और शव की पहचान गौरव के रूप में कर दी। जबकि घायलों में से एक करीमपुर निवासी राकेश नाम के युवक का रुक्का पलवल के एक निजी अस्पताल से प्राप्त हुआ है, लेकिन अभी वह नहीं मिल सका है। मृतक गौरव के बड़े भाई अतुल ने बताया कि गौरव फरीदाबाद स्थित एक लैब में नौकरी करता था और रोजाना पलवल से बल्लभगढ़ तक ईएमयू (शटल) से आता जाता है।

वापस लौटते समय हादसा

22 अगस्त को सुबह ड्यूटी गया था, लेकिन वापस लौटते समय यह हादसा हो गया। जीआरपी दुर्घटना में घायल हुए युवकों के बारे में तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक राकेश का रूक्का मिला है, जबकि तीसरे का कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गौरव के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।

[ad_2]

Source link

KBC 16: केबीसी के कठिन सवाल कौन तय करता है? टॉप क्विज शो में चयन कैसे होता है? Latest Entertainment News

KBC 16: केबीसी के कठिन सवाल कौन तय करता है? टॉप क्विज शो में चयन कैसे होता है? Latest Entertainment News

इस्माईलाबाद में बदमाशों ने कट्टे की दम पर छीनी बाइक:  युवक ने भाग कर बचाई जान; शाम को ड्यूटी से घर लौट रहा था – Ismailabad News Latest Haryana News

इस्माईलाबाद में बदमाशों ने कट्टे की दम पर छीनी बाइक: युवक ने भाग कर बचाई जान; शाम को ड्यूटी से घर लौट रहा था – Ismailabad News Latest Haryana News