[ad_1]
गोकर्ण गो सेवा संस्था की ओर से श्री खाटू श्याम बाबा के संकीर्तन का आयोजन किया गया। संकीर्तन में श्याम अग्रवाल के मार्ग दर्शन में गायक राम और श्याम ने बाला जी महाराज का भजन दुनिया चले ना श्रीराम के बीना, राम जी चले ना हनुमान के बिना भजन गाया। कलाकार राहुल कश्यप ने आ गया मैं बाबा दुनिया सारी छोड़ के, लेने आजा खाटू वाले रिंगस के मोड़ पे भजन गाकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। कलाकार कृष्ण प्रिया ने जय जय राधा रमण हरि बोल भजन गाया। कलाकार शंकर ने मेरा भोला है भंडारी करता नंदी की सवारी भजन गाकर भगवान शिव की महिमा का गुणगान किया। सोमवार शाम को पंडित विनोद शास्त्री ने सभी सदस्यों से विशेष पूजा और जोत प्रचंड करवा संकीर्तन का शुभारंभ करवाया।
[ad_2]
करनाल: खाटू श्याम बाबा के संकीर्तन का आयोजन

