{“_id”:”684f1db7e9fbdfea940f7d1c”,”slug”:”farmers-of-united-kisan-morcha-will-march-to-panipat-today-balbir-singh-jind-news-c-199-1-jnd1002-136368-2025-06-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”सयुंक्त किसान मोर्चे के किसान आज पानीपत करेंगे कूच : बलबीर सिंह”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
15जेएनडी23-तहसील कार्यालय में धरने पर बैठे किसान।
नरवाना। तहसील कार्यालय में संयुक्त किसान मोर्चे का धरना मास्टर बलबीर सिंह के नेतृत्व में रविवार को भी जारी रहा। मास्टर बलबीर सिंह ने मंच साझा करते हुए कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण किसानों की नस्ल और फसल लगातार बर्बादी की ओर बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा बनने के बाद पहली बार सुना और देखा है कि पुलिस की जगह प्रशासन निहत्थे विद्यार्थियों पर डंडों से ताबड़तोड़ हमला करते हैं और बच्चों के सिरों से खून बह रहा था। दूसरी ओर पानीपत में एक किसान को बिल्डर के बाउंसरों द्वारा जिंदा जला दिया जाता है। कोई गिरफ्तारी नहीं, कोई सुनने वाला नहीं। हरियाणा में अंधी नगरी चौपट राजा वाली कहावत लागू हो रही है। 16 जून को संयुक्त किसान मोर्चे के सदस्य पानीपत कूच करेंगे और किसान के हत्यारों को सलाखों के पीछे भिजवाने की मांग करेंगे। संवाद