in

विधानसभा चुनाव के लिए 5 सितंबर तक वोट बनवा सकेंगे पात्र नागरिक : मनदीप कौर Latest Haryana News

विधानसभा चुनाव के लिए 5 सितंबर तक वोट बनवा सकेंगे पात्र नागरिक : मनदीप कौर  Latest Haryana News

[ad_1]

फतेहाबाद। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मनदीप कौर ने कहा कि विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए जिले में तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रशासन के पास पर्याप्त संख्या में ईवीएम और चुनाव सामग्री है। मतदाता को अपने मत का प्रयोग करने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। जिन पात्र नागरिकों के वोट नहीं बन पाए हैं, वे अपना वोट पांच सितंबर तक बनवा सकते हैं। संबंधित विधानसभा क्षेत्र के आरओ कार्यालय में ही प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया की जाएगी।

Trending Videos

उपायुक्त मनदीप कौर ने शुक्रवार को लघु सचिवालय सभागार में पत्रकार वार्ता में बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव के लिए पांच सितंबर को चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी। इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 12 सितंबर को नामांकन की अंतिम तारीख है। 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 16 सितंबर को प्रत्याशी नामांकन वापस ले सकते हैं।

एक अक्टूबर 2024 को मतदान होगा। चार अक्टूबर को मतगणना होगी। नागरिकों के मतदान के लिए जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 708 बूथ बनाए गए हैं। मतदान केंद्रों पर पेयजल, बिजली और शौचालय आदि सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाईं जाएंगी। इसके लिए संबंधित सेक्टर अधिकारी को निर्देश दिए जा चुके हैं।

मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 27 अगस्त को

उपायुक्त ने बताया कि पुनरीक्षण कार्य के दौरान फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का निपटारा किया जा रहा है। निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार 27 अगस्त को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा। दो अगस्त तक की मतदाता सूची के अनुसार जिले में कुल 7,16,057 मतदाता हैं, जिनमें 3,76,610 पुरुष, 3,39,428 महिलाएं और 19 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 85 वर्ष से अधिक आयु के 8,364 मतदाता हैं। जिले में 5,660 दिव्यांग मतदाता हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान जिले में 100 साल या इससे ज्यादा के 404 मतदाता थे, जिनमें से 48 का निधन हो गया है। अब शतायु मतदाता 356 बचे हैं।

मतदान करवाने के लिए 60 सेक्टर ऑफिसर नियुक्त

मनदीप कौर ने बताया कि जिले में बनाए गए 708 मतदान केंद्रों पर चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए कई दलों का गठन किया गया है। 23 नोडल अधिकारियों सहित तीन सहायक खर्च पर्यवेक्षक दल बनाए गए हैं। सात वीडियो निगरानी टीम, वीडियो देखने वाले छह दल, 12 उड़नदस्ते (एफएसटी) और नौ स्थिर निगरानी दल (एसएसटी) बनाए गए हैं। जिले में 60 सेक्टर अधिकारी और 33 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि रोकने और वाहनों की तलाशी के लिए कई स्थानों पर नाके लगाए गए हैं। इस मौके पर सीटीएम कैप्टन परमेश सिंह और चुनाव उपतहसीलदार राजकुमार भी मौजूद रहे।

[ad_2]
विधानसभा चुनाव के लिए 5 सितंबर तक वोट बनवा सकेंगे पात्र नागरिक : मनदीप कौर

Sirsa News: घग्गर से निकलने वाली नहरों से पाइप हटाने पहुंची प्रशासनिक टीम का किसानों ने किया विरोध Latest Haryana News

Sirsa News: घग्गर से निकलने वाली नहरों से पाइप हटाने पहुंची प्रशासनिक टीम का किसानों ने किया विरोध Latest Haryana News

Sirsa News: पांच बच्चों की मां ने डीजल डाल लगाई अपने को आग, लोगों ने बचाई जान Latest Haryana News

Sirsa News: पांच बच्चों की मां ने डीजल डाल लगाई अपने को आग, लोगों ने बचाई जान Latest Haryana News