[ad_1]
विधायक आफताब अहमद व उनके समर्थक
नूंह विधानसभा के रिठोडा नंगला में शुक्रवार को दर्जनों लोगों ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस विधायक आफताब अहमद की अगुआई में कांग्रेस का दामन थाम लिया। लोगों ने कहा कि वो बीजेपी पार्टी और उनके उम्मीदवार रहे जाकिर हुसैन की नीति, नीयत और नेतृत्व से अलग होकर कांग
.
आफताब अहमद ने कांग्रेस में शामिल हुए लोगों को कहा शुक्रिया
लोगों ने कहा कि बीते पांच सालों में जब जब भी उन्हें या इलाके को जरूरत पड़ी तो कांग्रेस विधायक आफताब अहमद समाज के सभी वर्गों के साथ मुश्किल समय में खड़े रहे, जबकि बीजेपी नेता जनता से दूरी बनाते नजर आए। विधायक आफताब अहमद ने कांग्रेस परिवार में शामिल हुए लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा उनके मान सम्मान में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। गांव के विकास और स्थानीय लोगों के हितों को सर्वोपरि रखा जाएगा।
MLA आफताब बोले- पार्टीबाजी छोड़कर एकजुट हों
उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी गांवों के लोग पार्टीबाजी छोड़कर इस बार एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी को वोट करें, ताकि दस सालों से रुके हुए विकास को तेज गति से बढ़ाकर इलाके की तस्वीर और तकदीर बदली जा सके। उन्होंने कहा कि दिहाना जैसे गांव बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने पूरी पार्टी बाजी से ऊपर हटकर एक साथ पूरा समर्थन दिया है। रिठोडा में भी बीजेपी छोड़ कांग्रेस ज्वाइन करना लोगों की समझदारी का प्रतीक है, उन्होंने जान लिया है कि इस वक्त बीजेपी को हटाकर कांग्रेस को सत्ता में लाना प्राथमिकता है क्योंकि यहीं पर सभी वर्गों के हित सुरक्षित हैं।

विधायक आफताब अहमद को अपना समर्थन देते हुए स्थानीय लोग व भाजपा समर्थक
नूंह को बीजेपी ने बदनाम किया- आफताब
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि कांग्रेस ने नूंह को मेडिकल कॉलेज, महिला कॉलेज सालाहेडी, कई बहुतकनिकी संस्थान, कई आईटीआई संस्थान, जेबीटी संस्थान, कस्तूरबा गांधी विद्यालय, नए बस अड्डे, राष्ट्रीय राजमार्ग, कोटला झील, इंजीनियरिंग कॉलेज, मानू संस्थान, जिला बनाने से लेकर लघु सचिवालय तक, राजीव गांधी रेनीवेल परियोजना, बादली परियोजना, बिजली के कई फीडर, सब स्टेशन आदि काफी दिया था। लेकिन बीजेपी सरकार ने विकास तो दूर इलाके को बदनाम करने का काम किया है।
नूंह में स्थापतित होंगे विकास के नए आयाम
विधायक आफताब अहमद ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर नूंह जिले में विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे दस सालों की कमी को पूरा ख्याल रखकर पूरा करेंगे। इस दौरान पीसीसी सदस्य महताब अहमद ने कहा कि कांग्रेस परिवार में शामिल होने वाले नए सदस्य बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने पार्टी बाजी से ऊपर उठकर इलाके की भलाई के लिए कांग्रेस विधायक दल उप नेता आफताब अहमद और कांग्रेस को समर्थन दिया है।
इन्हें हर मुमकिन मान सम्मान दिया जाएगा और उन्होंने पूरे गांव से एक एक वोट कांग्रेस को देने की अपील की है।इन प्रमुख लोगों ने परिवार सहित बीजेपी छोड़ कांग्रेस में की ज्वाइनिंग: गेंदा, बुद्धू, इशाक, आजाद, सहूद, जयसिंह, सहाबु सहित दर्जनों कांग्रेस में शामिल हो गए।
[ad_2]
Source link