[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Sat, 24 Aug 2024 12:22 AM IST
ढिगावा मंडी। गांव बड़दू चैना के पास हुए सड़क हादसे में मृत ढाई माह के हर्ष के शव का शुक्रवार को भिवानी के जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। गाड़ी जिस पेड़ से टकराई थी, उस पर मधुमक्खियों का बड़ा छत्ता लगा था। हादसे के बाद इस मासूम को मधुमक्खियों ने बुरी तरह से काट लिया था, हादसे में घायल और मधुमक्खियों के जहर से इसकी मौत हो गई। वहीं इस हादसे में घायल अन्य लोगों का उपचार चल रहा है।
गांव ढिगावा मंडी से बड़दू चैना जाते समय वीरवार को गाड़ी के आगे कुत्ता आने से संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी पेड़ से जा टकराई थी। इस हादसे में गाड़ी में सवार लोगों को गंभीर चोटें आई थीं। वहीं ढाई माह के हर्ष को हादसे के बाद मधुमक्खियों का छाता छिड़ने पर मधुमक्खियों ने काट लिया था। जिसे भी उपचार के लिए अस्पताल लाया गया था। जिसकी निजी अस्पताल में मौत हो गई। लोहारू पुलिस थाना के जांच अधिकारी शर्मिला ने बताया कि मृतक बच्चे के परिजनों के बयान दर्ज कर पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
[ad_2]
Bhiwani News: ढाई माह के मृतक का हुआ पोस्टमार्टम, सड़क हादसे के वक्त मधुमिक्खयों ने किया था हमला


