in

गुरुग्राम में ₹6 करोड़ की लग्जरी कार से स्टंट, VIDEO: टनल में स्कॉर्पियो से रेस, भद्दे इशारे किए; कई गाड़ियां टकराने से बचीं – gurugram News Chandigarh News Updates

गुरुग्राम में ₹6 करोड़ की लग्जरी कार से स्टंट, VIDEO:  टनल में स्कॉर्पियो से रेस, भद्दे इशारे किए; कई गाड़ियां टकराने से बचीं – gurugram News Chandigarh News Updates

[ad_1]

गुरुग्राम में स्टंटबाजी के दौरान टैक्सी को खतरनाक तरीक से ओवरटेक करता लैंबॉर्गिनी सवार युवक।

हरियाणा में गुरुग्राम के पॉश इलाके गोल्फ कोर्स रोड पर 6 करोड़ रुपए की लैंबॉर्गिनी से स्टंटबाजी की गई। पीले रंग की लैंबॉर्गिनी में सवार युवक ने 3 लेन की रोड पर जा रहे वाहनों के बीच से तेज रफ्तार से जिगजैग ओवरटेकिंग भी की। इस स्टंटबाजी का एक वीडियो भी

.

इसमें लैंबॉर्गिनी सवार युवक टनल में एक स्कॉर्पियो से भी रेस लगा रहा है। कभी आगे और कभी पास में आकर आपत्तिजनक इशारे किए। इस दौरान कई वाहन लैंबॉर्गिनी से टकराने से बचे।

करीब 46 सेकेंड के इस वीडियो को स्थानीय लोगों ने पुलिस के पास भी भेज दिया है। साथ ही शिकायत देकर सड़क पर खतरनाक स्टंटबाजी करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने भी लैंबॉर्गिनी सवार युवक का पता लगाने की तैयारी शुरू कर दी है।

गोल्फ कोर्स रोड पर स्टंटबाजी के 3 PHOTOS…

गोल्फ कोर्स रोड पर एक कार को जिगजैग स्टाइल में ओवरटेक करता लैंबॉर्गिनी सवार युवक।

टनल में तेज रफ्तार से निकलता लैंबॉर्गिनी सवार युवक।

टनल में तेज रफ्तार से निकलता लैंबॉर्गिनी सवार युवक।

वाहनों से आगे निकलकर हाथ दिखाते हुए जाता लैंबॉर्गिनी सवार युवक।

वाहनों से आगे निकलकर हाथ दिखाते हुए जाता लैंबॉर्गिनी सवार युवक।

यहां जानिए स्टंटबाजी के वीडियो में क्या दिख रहा…

3 लेन के बीच वाहनों के सामने से जिगजैग ओवरटेकिंग गोल्फ कोर्स रोड पहले भी ऐसी घटनाओं के लिए बदनाम रहा है। रात के समय कम ट्रैफिक और चौड़ी सड़कों का फायदा उठाकर अमीरजादे अपनी लग्जरी गाड़ियों से स्टंट करते हैं। लैंबॉर्गिनी से स्टंटबाजी की घटना शुक्रवार की बताई जा रही है। इसे चला रहे युवक ने काले रंग की स्कॉर्पियो के साथ दिल दहलाने वाली रेस लगाई। कभी एक लेन से दूसरी लेन और दूसरी लेन से तीसरी लेन के बीच वाहनों को खतरनाक तरीके से ओवरटेक कर रहा है।

टनल में तेज रफ्तार से लगाई खतरनाक रेस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि लैंबॉर्गिनी और स्कॉर्पियो ने टनल में तेज रफ्तार से एक-दूसरे को ओवरटेक करने की कोशिश की। टनल से पहले लैंबॉर्गिनी सवार युवक रोड पर भी पर स्टंटबाजी कर रहा था। यहां वह सड़क पर जा रहे वाहनों को जिगजैग स्टाइल में ओवरटेक करते हुए आगे बढ़ता दिख रहा है। इस दौरान वह चिल्लाता भी जा रहा है।

टैक्सी सवार सहित कई वाहन टकराने से बचे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि लैंबॉर्गिनी और स्कॉर्पियो की रेस के दौरान एक टैक्सी ड्राइवर यात्री को ले जा रहा था। अचानक वह इस रेस के बीच फंस गया। उसने किसी तरह अपनी टैक्सी की दिशा बदलकर एक्सीडेंट होने से बचाया। वीडियो में टैक्सी ड्राइवर का हड़बड़ाहट में दिशा बदलना भी नजर आता है। इसके अलावा कई अन्य वाहन ड्राइवरों ने भी खुद को इस रेसिंग से बचाया।

न हादसे का खौफ न चालान का डर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लैंबॉर्गिनी और स्कॉर्पियो की रेस में कई बार हादसे की स्थिति बन गई। मगर, इन युवाओं को न तो हादसा होने का खौफ है और न ही पुलिस द्वारा चालान काटने का डर है। यूजर्स इस लापरवाही पर गुस्सा जता रहे हैं और सवाल उठा रहे हैं कि आखिर गुरुग्राम की सड़कें स्टंटबाजों के लिए इतनी आसान क्यों बन रही हैं।

गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेस वे पर कार के ऊपर बैठ कर स्टंटबाजी करते युवक। (फाइल फोटो)

गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेस वे पर कार के ऊपर बैठ कर स्टंटबाजी करते युवक। (फाइल फोटो)

लगातार सामने आ रहे वीडियो, नंबर प्लेट नहीं लगाते गुरुग्राम की सड़कों पर इस तरह के स्टंट कोई नई बात नहीं हैं। पिछले कुछ महीनों में द्वारका एक्सप्रेस-वे, सोहना एलिवेटेड हाईवे, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे और एनएच-48 दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे समेत अन्य प्रमुख सड़कों पर ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस ने कुछ मामलों में गिरफ्तारियां भी की, लेकिन इन युवाओं पर इसका कोई असर नहीं दिखता। काले रंग की स्कॉर्पियो जैसे वाहनों का इस्तेमाल अक्सर ऐसे स्टंट में होता है और नंबर प्लेट नहीं होने से पुलिस की कार्रवाई में दिक्कत होती है।

पुलिस जारी कर चुकी है चेतावनी हालांकि गुरुग्राम पुलिस की तरफ से पहले ही चेतावनी जारी की चुकी है कि ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों और स्टंटबाजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो कहां का है ये पुष्टि करके संबंधित थाना पुलिस मामले की जांच करेगी। साथ ही, जनता से अपील की गई है कि ऐसी घटनाओं की सूचना तुरंत पुलिस को दें। उधर, स्थानीय निवासियों का कहना है कि निगरानी की कमी के चलते ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं। रात में यहां रेसिंग की आवाजें आम हैं। आज टैक्सी बच गई, कल कोई और न बचे तो क्या होगा?

—————-

गुरुग्राम में स्टंटबाजी की ये खबर भी पढ़ें…

गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे पर मर्सिडीज-स्कॉर्पियो से स्टंट:4 युवक गिरफ्तार; सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से हुई पहचान, दो कार जब्त की

गुरुग्राम पुलिस ने द्वारका एक्सप्रेस वे पर मर्सिडीज और काले रंग की स्कॉर्पियो से खतरनाक स्टंटबाजी करने वाले चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर बजघेड़ा थाना पुलिस ने दोनों कारों को भी जब्त कर लिया है। (पूरी खबर पढ़ें)

[ad_2]
गुरुग्राम में ₹6 करोड़ की लग्जरी कार से स्टंट, VIDEO: टनल में स्कॉर्पियो से रेस, भद्दे इशारे किए; कई गाड़ियां टकराने से बचीं – gurugram News

AI गर्लफ्रेंड बनेगी अकेलेपन की साथी! लेकिन इस एक चीज से उठ रहे सवाल, जानें क्या है पूरा मामला Today Tech News

AI गर्लफ्रेंड बनेगी अकेलेपन की साथी! लेकिन इस एक चीज से उठ रहे सवाल, जानें क्या है पूरा मामला Today Tech News

अब एचएसजीपीसी का आम बजट बोले सो निहाल सतश्री अकाल के साथ नहीं होगा पास, होगी पूरी बहस : झींडा Latest Haryana News

अब एचएसजीपीसी का आम बजट बोले सो निहाल सतश्री अकाल के साथ नहीं होगा पास, होगी पूरी बहस : झींडा Latest Haryana News