in

Fatehabad News: जिला मुख्यालय महाविद्यालय के लिए तलाशा जाएगा दूसरा भवन, स्टाफ की कमी पर हुई समीक्षा Latest Haryana News

Fatehabad News: जिला मुख्यालय महाविद्यालय के लिए तलाशा जाएगा दूसरा भवन, स्टाफ की कमी पर हुई समीक्षा  Latest Haryana News

[ad_1]


राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिया खेड़ा में प्राचार्यों की बैठक लेते उच्चर ​शिक्षा विभाग के अ​धिक

फतेहाबाद। जिले के राजकीय महाविद्यालयों में नया सत्र शुरू होने के साथ शैक्षणिक और स्टाफ की स्थिति जानने के लिए शुक्रवार को उच्चतर शिक्षा विभाग की डिप्टी डायरेक्टर नीलम पूनिया और अंजलि ने प्राचार्यों की बैठक ली। बैठक में महिला महाविद्यालय भोडिया खेड़ा में जिला मुख्यालय महाविद्यालय की कक्षाएं चलने का मुद्दा उठा।

Trending Videos

महिला महाविद्यालय के अधिकारियों ने कहा कि भवन की कुछ जगह जिला मुख्यालय महाविद्यालय ने ली है और कुछ जगह विधानसभा चुनाव के लिए ली गई है। ऐसे में छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है। डिप्टी डायरेक्टर नीलम पूनिया ने जिला मुख्यालय महाविद्यालय के प्राचार्य विवेक सैनी को दूसरी जगह तलाश करने के निर्देश दिए।

वहीं प्राचार्य विवेक सैनी ने कहा कि दूसरा भवन तलाश करने का प्रयास जारी है। बैठक में अलग-अलग महाविद्यालयों के प्राचार्य प्रेम कुमार मेहता, लखबीर कौर, सुरेंद्र ज्याणी, सतबीर सांगा, सुमित्रा सांगवान मौजूद रहे।

इसके अलावा महिला महाविद्यालय भोडिया खेड़ा का निरीक्षण भी किया। बैठक में डिप्टी डायरेक्टर नीलम पूनिया ने महाविद्यालयों में स्टाफ को लेकर रिपोर्ट ली। पूनिया ने कहा कि नया सत्र शुरू हो चुका है और विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित नहीं होनी चाहिए। इसलिए जहां स्टाफ की कमी है वहां पर दूसरे महाविद्यालय के स्टाफ की ड्यूटी लगाई जाए। उन्होंने कहा कि स्टाफ की अलग-अलग दिन ड्यूटी लगाई जाए।

वंचित महाविद्यालय में शुरू होंगी स्मार्ट क्लास रूम

बैठक में स्मार्ट क्लास रूम को लेकर भी चर्चा हुई। जिला मुख्यालय महाविद्यालय और केटी कॉलेज रतिया में स्मार्ट क्लास रूम सुविधा न होने पर अधिकारियों कहा कि यहां भी जल्द व्यवस्था की जाए।

नैक को लेकर ली रिपोर्ट

उच्चतर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने प्राचार्यों से नैक के निरीक्षण को लेकर रिपोर्ट ली। भोडिया खेड़ा के राजकीय महिला महाविद्यालय का निरीक्षण पिछले साल हो चुका है और अब भट्टूकलां महाविद्यालय का होना है। अधिकारियों ने कहा कि जहां भी नैक को लेकर निरीक्षण होना है वहां तैयारियां पूरी कर लें।

जिले में ये हैं राजकीय महाविद्यालय

राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिया खेड़ा

राजकीय महाविद्यालय जिला मुख्यालय

राजकीय महिला महाविद्यालय रतिया

राजकीय महाविद्यालय रतिया

राजकीय महाविद्यालय भट्टूकलां

राजकीय महाविद्यालय भूना

आईजी राजकीय महाविद्यालय टोहाना

उच्चतर शिक्षा विभाग के अधिकारियों की टीम ने बैठक ली है। बैठक में स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए चर्चा हुई। अधिकारियों ने जहां कमी है वहां पर अपने स्तर पर व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्राचार्यों से अलग-अलग विषयों पर राय भी ली गई है। – प्रेम कुमार मेहता, जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी

[ad_2]
Fatehabad News: जिला मुख्यालय महाविद्यालय के लिए तलाशा जाएगा दूसरा भवन, स्टाफ की कमी पर हुई समीक्षा

Not taking sides: On Prime Minister Modi’s Ukraine visit Politics & News

Not taking sides: On Prime Minister Modi’s Ukraine visit Politics & News

If India changes its attitude towards Russia, the war will end: Zelensky Today World News

If India changes its attitude towards Russia, the war will end: Zelensky Today World News