[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Fri, 23 Aug 2024 11:55 PM IST
फोटो संख्या:79- सतनाली में स्थित धर्मशाला में बैठक करते सर्व एसी ए समाज के लोग–स्रोत संवाद
सतनाली। सतनाली में खटीक धर्मशाला में सर्व एसी ए समाज की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाज ने अनुसूचित जाति के लिए उच्च न्यायालय के वर्गीकरण फैसले का स्वागत किया गया।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे व्रिकम नेहरा ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से पीतराम खिंची नारनौल, सूबेदार अमर सिंह, मोहनलाल कौशल, राजेश चावरिया, महेंद्र खन्ना नारनौल, पवन राठौड़ कनीना शामिल हुए। इस मौके पर सर्व एसी ए समाज ने एकत्रित होकर माननीय उच्च न्यायालय के वर्गीकरण के फैसले का सामाजिक न्याय का उद्घोष करते हुए एकमुश्त स्वागत किया। बैठक के दौरान संतोष फौजी ने कहा कि सतनाली क्षेत्र के अन्य वर्ग के लोगों के द्वारा समाज में भ्रम फैलाया जा रहा है। इस दौरान संतोष फोजी, हरि सिंह, राजेश, पवन राठौड़, नानूराम मौजूद रहे।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: उच्च न्यायालय के वर्गीकरण फैसले का स्वागत किया