{“_id”:”684dc9ef837b23e2d30ab192″,”slug”:”twin-brothers-gopesh-and-gorish-increased-the-pride-of-narnaul-by-passing-neet-narnol-news-c-196-1-nnl1004-125923-2025-06-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mahendragarh-Narnaul News: जुड़वा भाई गोपेश और गोरिश ने नीट पास कर बढ़ाया नारनौल का मान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Sun, 15 Jun 2025 12:43 AM IST
फोटो नंबर- 26पिता व दादा के साथ गोपेश व गोरीश।संवाद
नारनौल।
Trending Videos
शहर के सिंघाना रोड निवासी दो जुड़वा भाइयों ने एक साथ राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) पास कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। गोपेश ने 720 में 609 नंबर लेकर पूरे देश में सामान्य श्रेणी में 550 वी रैंक हासिल की है। गोरीश ने जनरल कैटेगरी में 18,737 वीं रैक पाई। दोनों भाइयों के एक साथ नीट की परीक्षा पास करने पर परिजनों में खुशी का माहौल बना है। उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है।
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ओर से शनिवार को नीट यूजी का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। परीक्षा परिणाम के बाद सिंघाना रोड पर देवकीनंदन क्लीनिक के संचालक उमाशंकर शर्मा और अधिवक्ता नीलम शर्मा के घर जश्न शुरू हो गया। परीक्षा में गोपेश और गोरिश के उत्तीर्ण होने पर दंपती ने कहा कि बेटों ने अपनी उपलब्धि से उनका मान बढ़ाया है।
होनहार गोपेश शर्मा व गोरिश शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत, सेल्फ स्टेडी, शिक्षक नवीन, रजनीकांत, यश अपने दादा बाबूलाल शर्मा एडवोकेट तथा माता पिता को दिया। उन्होंने कहा कि सही मार्गदर्शन, हर परिस्थिति में हौसला बढ़ाने से उन्हें यह सफलता हासिल हुई।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: जुड़वा भाई गोपेश और गोरिश ने नीट पास कर बढ़ाया नारनौल का मान