
[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Thu, 22 Aug 2024 11:23 PM IST
डीआरडीए सभागार में आयोजित समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं सुनते एसडीएम महेश कुमार व अन्य अध

भिवानी। एसडीएम महेश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की मूलभूत सुविधाओं से संबंधित समस्याओं को अतिशीघ्र प्राथमिकता के साथ मौके पर ही निपटाएं। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में पीने के पानी की सप्लाई दुरूस्त की जाए।
एसडीएम महेश कुमार वीरवार को डीआरडीए सभागार में आयोजित समाधान शिविर के दौरान नागरिकों की समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान सीईओ जिला परिषद अजय चौपड़ा और नगराधीश विपिन कुमार ने भी लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि बारिश के चलते आने वाली बिजली के फॉल्ट को तुरंत प्रभाव से ठीक करें। इसी प्रकार से जहां भी पेयजल लाइन लीकेज हैं, उनको जल्द से जल्द ठीक किया जाए ताकि लोगों को स्वच्छ पेयजल मिल सके। इस दौरान जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी आशीष मान, यातायात प्रबंधक भरत परमार, ईओ एमसी राजाराम, कार्यकारी अभियंता सुनील रंगा मौजूद रहे।

[ad_2]
लोगों की मूलभूत सुविधाओं से संबंधित समस्याओं को मौके पर ही निपटाएं अधिकारी : एसडीएम