{“_id”:”684de5aa2177c59a2d0fe25a”,”slug”:”mp-had-to-face-opposition-for-supporting-pgis-contractual-employees-rohtak-news-c-17-roh1020-672369-2025-06-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: पीजीआई के अनुबंधित कर्मियों को समर्थन देने का सांसद को झेलना पड़ा विरोध”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Sun, 15 Jun 2025 02:42 AM IST
10सीटीके10…रोहतक के पीजीआई स्थित विजय पार्क में धरने पर बैठे अनुबंधित कर्मचारियों से मिलकर
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रोहतक। अनुबंधित कर्मचारियों को समर्थन देकर वापस जा रहे सांसद दीपेंद्र हुड्डा की कार को ठेकेदार पक्ष के कर्मचारियों ने रोक लिया। दीपेंद्र ने कार से उतरकर कर्मचारियों से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने उनका विरोध कर दिया। वह जाने लगे तो कर्मचारी उनकी कार के आगे खड़े हो गए, लेकिन सुरक्षा कर्मी ने उनकी कार वहां से निकलवाया। उनके जाने के बाद कर्मचारियों ने करीब आधे घंटे तक दीपेंद्र मुर्दाबाद और कर्मचारियों व नेताओं की गुंडागर्दी नहीं चलेगी के नारे लगाए।
इधर, ठेकेदार पक्ष से आशा ने कहा कि सांसद अनुबंधित कर्मचारियों का पक्ष ले रहे हैं, जबकि हम सब कर्मचारी भी कई साल से पीजीआई में काम कर रहे हैं। विभाग कर्मचारियों को निकाल देता है। हमारे घर कैसे चलेंगे। सांसद को दोनों पक्षों का समर्थन करना चाहिए। हम सांसद को रोककर अपनी बात रखना चाहते थे। सांसद बिना बात सुने ही चले गए।
सांसद की कार रास्ते में खड़े कर्मचारियों ने रोकी तो वह समस्या सुनने के लिए बाहर आए, लेकिन कर्मचारियों ने बात करने के बजाय उनसे कहासुनी शुरू कर दी। इस पर वह वापस कार में बैठ गए। कर्मचारी उनके विरोध में नारे लगाते रहे। सांसद के सुरक्षा कर्मचारियों ने बड़ी मुश्किल से उन्हें वहां से निकाला।
10सीटीके10…रोहतक के पीजीआई स्थित विजय पार्क में धरने पर बैठे अनुबंधित कर्मचारियों से मिलकर
[ad_2]
Rohtak News: पीजीआई के अनुबंधित कर्मियों को समर्थन देने का सांसद को झेलना पड़ा विरोध