in

इजराइल बोला- 40 घंटे से लगातार ईरान पर हमले जारी: 150 टारगेट हिट किए, ईरान बोला- एयरडिफेंस सिस्टम एक्टिव; अब तक 138 ईरानियों की मौत Today World News

इजराइल बोला- 40 घंटे से लगातार ईरान पर हमले जारी:  150 टारगेट हिट किए, ईरान बोला- एयरडिफेंस सिस्टम एक्टिव; अब तक 138 ईरानियों की मौत Today World News

[ad_1]

  • Hindi News
  • International
  • Israel Iran War Action LIVE Photos Video Update; IDF Fighter Jet Nuclear Site | Benjamin Netanyahu Israeli Attack

तेहरान/तेल अवीवकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

ईरान के बंदर अब्बास पोर्ट पर इजराइली हमले का फुटेज।

ईरान पर बीते 40 घंटे से लगातार इजराइल के हमले जारी हैं। इजराइल ने दावा किया है कि उसने ईरान में 150 से ज्यादा ठिकानों को निशाना बनाया है। शनिवार देर रात भी ईरान के बंदर अब्बास पोर्ट पर हमला किया गया। ईरान ने दावा किया कि इस पोर्ट पर एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव है।

तीन दिन की लड़ाई में अब तक 138 ईरानी मारे जा चुके हैं, जबकि 350 से ज्यादा घायल हैं। इनमें 9 न्यूक्लियर साइंटिस्ट और 20 से ज्यादा ईरानी कमांडर्स शामिल हैं।

ईरान ने भी जवाबी हमला करते हुए इजराइल पर 150 से ज्यादा मिसाइलें दागीं। इसमें से करीब 6 मिसाइलें राजधानी तेल अवीव में गिरीं। इजराइल में 3 लोगों मारे गए, 90 से ज्यादा घायल हैं। ईरान ने 3 ईरानी F-35 विमान गिराने का दावा किया है।

इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने धमकी देते हुए कहा कि जल्द ही इजराइली एयरफोर्स ईरान के हर ठिकाने पर हमला करेगी। ईरान आने वाले दिनों में वो महसूस करेगा जो आज के हालातों के सामने कुछ भी नहीं होगा।

इजराइल-ईरान संघर्ष की तस्वीरें-फुटेज…

इजराइल की राजधानी तेलअवीव पर ईरानी हमले का फुटेज।

इजराइल की राजधानी तेलअवीव पर ईरानी हमले का फुटेज।

इजराइल के रमन गत में हवाई हमले के बाद कई बिल्डिंगें तबाह हो गई।

इजराइल के रमन गत में हवाई हमले के बाद कई बिल्डिंगें तबाह हो गई।

इजराइल के हमले में ईरान की राजधानी के तेहरान के रिहाइशी इलाके में आग लग गई।

इजराइल के हमले में ईरान की राजधानी के तेहरान के रिहाइशी इलाके में आग लग गई।

इजराइल और ईरान में 36 घंटे का टकराव, 10 पॉइंट्स में बड़ी बातें

1. इजराइल ने 200 फाइटर जेट्स से ईरान के कई ठिकानों पर हमला किया।

2. इजराइल ने इसे ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ नाम दिया।

3. इजराइली ऑपरेशन में ईरान के 6 वैज्ञानिक, 20 मिलिट्री कमांडर मारे गए।

4. ईरान ने पलटवार किया, इसे ‘ट्रू प्रॉमिस थ्री’ नाम दिया। 150 से ज्यादा मिसाइलें दागीं।

5. ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइल से इजराइली रक्षा मंत्रालय को हिट करने का दावा किया।

6. नेतन्याहू ने पीएम मोदी से बातचीत की और हालात की जानकारी दी।

7. ट्रम्प ने ईरान को धमकी दी, कहा- परमाणु समझौता करें वरना बड़ा हमला होगा।

8. इजराइली राष्ट्रपति को सुरक्षित ठिकाने पर शिफ्ट किया गया।

9. ईरान ने इजराइल के तीन F-35 विमान गिराने का दावा किया।

10. इजराइल में 3 की मौत। 7 सैनिक समेत 90 से ज्यादा लोग घायल।

इजराइल-ईरान टकराव से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें-

1. इजराइली निशाने पर थी नतांज अंडरग्राउंड लैब

2.भास्कर एक्सप्लेनर- इजराइल का ईरान पर अटैक, अमेरिका ने पल्ला झाड़ा

इजराइल-ईरान संघर्ष से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…

लाइव अपडेट्स

3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ईरान के पार्स गैस फील्ड पर इजराइल का हमला

ईरानी मीडिया के मुताबिक शनिवार को इजराइल के ड्रोन हमले में ईरान के साउथ पार्स गैस फील्ड की एक रिफाइनरी में आग लग गई। यहां दुनिया का सबसे बड़ा नेचुरल गैस स्टोरेज है। यह हमला गैस फील्ड के फेज 14 में हुआ।

3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इजराइली आर्मी बोली- हमारे हमले अभी खत्म नहीं हुए

इजराइली सेना के प्रवक्ता ने कहा कि हमारे हमले अभी खत्म नहीं हुए हैं। हमारी आर्मी ईरान पर हमले कर रही है। उन्होंने कहा कि ईरान के पास अभी भी हथियारों का बड़ा जखीरा है, जो इजराइल को नुकसान पहुंचा सकता है। हम ईरानी मिसाइल ठिकानों को तबाह करते रहेंगे

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
इजराइल बोला- 40 घंटे से लगातार ईरान पर हमले जारी: 150 टारगेट हिट किए, ईरान बोला- एयरडिफेंस सिस्टम एक्टिव; अब तक 138 ईरानियों की मौत

VIDEO: अब्दु रोजिक ने सलमान खान संग किया जमकर डांस, भाईजान का गाना किया रीक्रिएट  Latest Entertainment News

VIDEO: अब्दु रोजिक ने सलमान खान संग किया जमकर डांस, भाईजान का गाना किया रीक्रिएट Latest Entertainment News

Zelenskyy says Ukraine halts Russian troop advance in Sumy region Today World News

Zelenskyy says Ukraine halts Russian troop advance in Sumy region Today World News