[ad_1]
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी जहां संगत की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए भरसक प्रयासों में लगी है वहीं किसी भी तरह का नाजायज खर्च नहीं होने दिया जाएगा। हर खर्च पर पहले गंभीरता से मंथन होगा जिसके बाद ही उसे मंजूरी दी जाएगी। यहीं नहीं 25 जून को गुरुद्वारा छठी पातशाही में आम बजट की बैठक होगी, जिसमें संस्था के सभी 49 सदस्य शामिल होंगे। आम बजट बोले सो निहाल सतश्री अकाल के साथ पास नहीं होगा, बल्कि पूरी बहस होगी।
यह दावा कमेटी के प्रधान जत्थेदार जगदीश सिंह झींडा ने किया। वे शनिवार को कमेटी मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद सेवा संभालने वाली हरियाणा कमेटी के पहले आम बजट पर हर बिंदू पर विचार-विमर्श होगा। अगर किसी भी प्रकार का कोई नाजायज खर्च कहीं नजर आया, तो उसे बजट से बाहर कर दिया जाएगा। चुनाव के उपरांत पिछले तीन महीनों में ही संस्था द्वारा 25 करोड की एफडी करवाई गई है।
[ad_2]
कुरुक्षेत्र: अब एचएसजीएमसी का आम बजट बोले सो निहाल सतश्री अकाल के साथ नहीं होगा पास, होगी पूरी बहस : झींडा