in

10मीटर एयर पिस्टल में सुरुचि ने वर्ल्डकप में जीता गोल्ड: ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट को हराया; भारत का टूर्नामेंट में पहला गोल्ड Today Sports News

10मीटर एयर पिस्टल में सुरुचि ने वर्ल्डकप में जीता गोल्ड:  ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट को हराया; भारत का टूर्नामेंट में पहला गोल्ड Today Sports News

[ad_1]

4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल की नेशनल चैंपियन सुरुचि ने म्यूनिख में ISSF(इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन) वर्ल्ड कप में भारत को पहला गोल्ड दिलाया। उन्होंने फाइनल में 241.9 अंक हासिल किए और पेरिस ओलिंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट कैमिल जेद्रजेवस्की को 0.2 अंकों से पीछे छोड़ दिया। कैमिल जेद्रजेवस्की को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। वहीं, चीन की याओ चियानशुआन ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

सुरुचि का वर्ल्ड कप में लगातार तीसरा गोल्ड सुरुचि का लगातार तीसरे वर्ल्ड कप स्टेज में गोल्ड मेडल है। इससे पहले उन्होंने ब्यूनस आयर्स और लीमा में हुए वर्ल्ड कप में भी उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था। ब्यूनस आयर्स उनका पहला इंटरनेशनल वर्ल्ड कप था। हरियाणा की रहने वाली सुरुचि ने पिछले साल दिसंबर में हुए नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड जीत कर चैंपियन बनी थी।

सुरुचि पिछले साल दिसंबर में हुए नेशनल चैंपियनशिप में चैंपियन बनी थी।

सुरुचि पिछले साल दिसंबर में हुए नेशनल चैंपियनशिप में चैंपियन बनी थी।

सुरुचि शुरुआती सीरीज में टॉप पर रही सुरुचि ने फाइनल में शुरुआती सीरीज में 52.1 अंक लेकर अच्छी शुरुआत की, लेकिन दूसरी पांच- शॉट सीरीज के अंत तक वह दूसरे स्थान पर खिसक गईं। 11वीं शॉट में 9.7 के स्कोर के बाद वह चौथे स्थान पर आ गईं। उसके बाद उन्होंने वापसी की। यहीं से उनके प्रदर्शन में तेजी आई। 12वीं शॉट में शानदार 10.8 स्कोर कर उन्होंने फिर से बढ़त हासिल की। वहीं, 18वीं शॉट में कैमिल और याओ ने बढ़त बना ली।

इसके बाद याओ ने अपनी 22वीं शॉट में 9.4 स्कोर किया, जिससे सुरुचि कैमिल के पीछे दूसरे स्थान पर आ गईं। अंतिम दो शॉट में वह कैमिल से 0.5 अंक पीछे थीं। 23वीं शॉट में सुरुचि ने 10.5 जबकि कैमिल ने 9.5 स्कोर किया, जिससे भारतीय शूटर 0.5 अंक से आगे निकल गईं। आखिरी शॉट में दोनों ने 9 स्कोर किया, लेकिन सुरुचि ने बढ़त बनाए रखी और गोल्ड मेडल जीत लिया।

क्वालिफिकेशन राउंड में मनु के रिकॉर्ड की बराबरी की क्वालिफिकेशन में 588 अंक हासिल करते हुए मनु भाकर के नेशनल रिकॉर्ड की बराबरी की। याओ ने 589 अंकों के साथ जूनियर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए 110 खिलाड़ियों के फील्ड में शीर्ष स्थान हासिल किया।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
10मीटर एयर पिस्टल में सुरुचि ने वर्ल्डकप में जीता गोल्ड: ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट को हराया; भारत का टूर्नामेंट में पहला गोल्ड

‘Kantara 2’ suffers yet another loss, mimicry artist Kalabhavan Niju passes away Latest Entertainment News

‘Kantara 2’ suffers yet another loss, mimicry artist Kalabhavan Niju passes away Latest Entertainment News

हिसार की अमृता का एशियन हैंडबॉल चैंपियनशिप में सिलेक्शन:  ट्रायल गांधीनगर में हुआ, विशेष कैंप गुजरात में लगेगा, मुकाबला 15-24 जुलाई तक चीन में – Uklanamandi News Today Sports News

हिसार की अमृता का एशियन हैंडबॉल चैंपियनशिप में सिलेक्शन: ट्रायल गांधीनगर में हुआ, विशेष कैंप गुजरात में लगेगा, मुकाबला 15-24 जुलाई तक चीन में – Uklanamandi News Today Sports News