[ad_1]
नगर परिषद शहर के नहर कॉलोनी में गलियों का निर्माण करवा रहा है। निर्माण् कार्य की गुणवता जांचने के लिए शुक्रवार को थर्ड पार्टी सर्वे एजेंसी नहर कॉलोनी की गली नंबर तीन में पहुंची और मशीन के जरिए आरसीसी का सैंपल लेकर जांच की। सैंपल को जांच के लिए टीम लैब में भेजेगी। लैब से रिपोर्ट आने के बाद ठेकेदार को भुगतान होगा।
टीम के इस कार्रवाई के दौरान एजेंसी के अधिकारी सेवानिवृत कार्यकारी अभियंता हरिकिशन शर्मा, सेवानिवृत जेई सुखविंद सिंह धूडिया, पार्षद रविंद्र मेहता मौजूद रहे। टीम अधिकारियों ने बताया कि नगर परिषद द्वारा जहां भी निर्माण कार्य करवाए जा रहे है, थर्ड पार्टी सैंपल लेती है और जांच के लिए लैब में भेजा जाता है। यहां से रिपोर्ट आने के बाद ही ठेकेदार को भुगतान होता है। शुक्रवार को टीम ने गली नंबर में चार जगहों से निर्माण सामग्री का सैंपल लिया और मोटाई नापी गई। टीम ये भी जांच करेगी कि एस्टीमेट में कितने इंच मोटाई रखी गई है और निर्माण कितना हो रहा है। इसके बाद ही नगर परिषद भुगतान करेगा। अगर एस्टीमेट से मोटाई कम मिलती है तो भुगतान में भी कटौती की जा सकती है।
नहर कॉलोनी में किया जा रहा है तीन गलियों का निर्माण
नगर परिषद नहर कॉलोनी में गली नंबर तीन और गली नंबर पांच का निर्माण करवा रहा है। इसके अलावा भट्टू रोड से शिव मंदिर तक भी गली का निर्माण होना है। पहले भी यहां पर आरसीसी सडक़ बनी हुई थी। जिसे उखाडकऱ नए सिरे से नगर परिषद बनवा रहा है।
नगर परिषद ने दोबारा लगाए 12 वार्डो के टेंडर
नगर परिषद ने शहर के 12 वार्डो में गड्ढे भरने के लिए दोबारा से टेंडर लगा दिए है। नगर परिषद ने 25 वार्डो में गड्ढे भरने के लिए टेंडर लगाए थे। लेकिन इसमें से 12 में नियम अनुसार एजेंसियां नहीं आई और 13 के टेंडर खोल दिए गए। अब दोबारा से टेंडर लगाए गए है जो कि 17 जून को खोले जाएंगे।
[ad_2]

