in

Latest Rewari News रेवाड़ी में रेस्टोरेंट की नवनिर्मित बिल्डिंग सील करने पहुंचे अधिकारी: दुकान को किया सील, रेस्टोरेंट संचालक को दिया 2 दिन का समय

Latest Rewari News रेवाड़ी में रेस्टोरेंट की नवनिर्मित बिल्डिंग सील करने पहुंचे अधिकारी:  दुकान को किया सील, रेस्टोरेंट संचालक को दिया 2 दिन का समय

Latest Rewari News नगर परिषद अधिकारियों द्वारा दुकान पर लगाई गई सील।

हरियाणा के रेवाड़ी शहर में आज नगर परिषद का मॉडल टाउन शिव चौक पर तड़का रेस्टोरेंट पर अवैध निर्माण को लेकर एक बड़ी कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान नगर परिषद के बिल्डिंग इंस्पेक्टर, ME नरेश कुमार व भारी पुलिस बल भी तैनात रही। बिल्डिंग की एक दुकान को सील

रेस्टोरेंट संचालक को दिया 2 दिन का समय

दुकानदार ने नगर परिषद के समक्ष मांग की है कि दुकान के अंदर कच्चा सामान है, जो खराब हो जाएगा। शहर के मॉडल टाउन में गांधी चौक रेस्टोरेंट की नवनिर्मित बिल्डिंग को नगर परिषद की टीम शुक्रवार को सील करने के लिए पहुंची। नगर परिषद का अधिकारियों का कहना था कि बिल्डिंग को नशे का अनुरूप नहीं बनाया गया है। हालांकि टीम ने बिल्डिंग को सील नहीं किया, क्योंकि रेस्टोरेंट संचालक द्वारा कहा गया कि इसमें खाने पीने का समान है, जो खराब हो जाएगा। रेस्टोरेंट संचालक को दो दिनों का समय दिया गया है।

मौके पर पहुंचे विधायक बातचीत करते हुए।

नक्शे के अनुरूप नहीं बनाया रेस्टोरेंट भवन

गांधी चौक क्रिकेट थर्ड का रेस्टोरेंट का निर्माण कार्य चल रहा है। बताया जा रहा है कि नक्शे के अनुरूप रेस्टोरेंट के भवन को नहीं बनाया गया है। नगर परिषद की ओर से रेस्टोरेंट संचालक को पहले भी कई नोटिस दिए जा चुके हैं। नोटिस दिए जाने के बावजूद भी महत्वपूर्ण भवन में सुधार नहीं किया गया और ना ही उनका जवाब दिया गया। शुक्रवार को नगर परिषद के म्यूनिसिपल इंजीनियर अपनी टीम सहित बिल्डिंग पर पहुंचे और उसकी सील करने की कार्रवाई शुरू करने लगे।

मौके पर मौजूद नगर परिषद अधिकारी।

मौके पर मौजूद नगर परिषद अधिकारी।

जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे विधायक

इसी दौरान रेवाड़ी के विधायक चिरंजीराव भी पहुंचे। रेस्टोरेंट संचालक ने कहा कि उनके यहां खाने पीने का सामान भरा हुआ है। नगर परिषद के अधिकारियों ने भी मेहरबानी दिखाते हुए रेस्टोरेंट को सील नहीं किया। नगर परिषद के म्यूनिसिपल इंजीनियर का कहना है कि दो दिनों का समय दिया गया है। अगर इस दौरान उचित कागजात नहीं दिखाए जाते, तो सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी। रेवाड़ी शहर में इस तरह की एक बिल्डिंग नहीं सैकड़ों की संख्या में अवैध निर्माण चल रहा है, लेकिन नगर परिषद के अधिकारी को पता होने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं करते। बड़े-बड़े सेठ धन्नो पर भी आशीर्वाद रहता है।

Source link

रावलपिंडी टेस्ट के तीसरे दिन पाकिस्तान 132 रन से आगे:  बांग्लादेश ने 5 विकेट पर 316 रन बनाए; लिट्टन और मुश्फिकुर ने लगाईं फिफ्टी Today Sports News

रावलपिंडी टेस्ट के तीसरे दिन पाकिस्तान 132 रन से आगे: बांग्लादेश ने 5 विकेट पर 316 रन बनाए; लिट्टन और मुश्फिकुर ने लगाईं फिफ्टी Today Sports News

अरे नहीं! खराब हुआ या बैटरी खत्म तो फेंकना पड़ेगा नया Samsung डिवाइस, ग्राहकों को बड़ा झटका Today Tech News

अरे नहीं! खराब हुआ या बैटरी खत्म तो फेंकना पड़ेगा नया Samsung डिवाइस, ग्राहकों को बड़ा झटका Today Tech News