[ad_1]
बवानीखेड़ा। गांव खेड़ी दौलतपुर व कुंगड़ के किसानों का प्रतिनिधिमंडल खेड़ी दौलतपुर के सरपंच प्रेम सिंह व पूर्व सरपंच सतबीर सिंह के नेतृत्व में सुंदर ब्रांच नहर से मोगा नंबर 26100 को खोलने के लिए उपायुक्त से मिलने पहुंचा। किसानों ने शुक्रवार को उपायुक्त से मांग की है कि पानी मोगा की सफाई करवाई जाए, जो पिछले दो वर्ष से बंद पड़ा है। इस कारण दोनों गांव के खेतों की सिंचाई नहीं हो पा रही है।
अखिल भारतीय किसान सभा के जिला उपप्रधान ओमप्रकाश ने कहा कि दोनों गांव के किसान अपनी समस्या के समाधान के लिए कई बार सिंचाई विभाग व जिला प्रशासन के चक्कर काट चुके हैं। यदि संबंधित विभाग व जिला प्रशासन समस्या का शीघ्र समाधान नहीं करेंगे तो किसान सभा उपायुक्त कार्यालय या सिंचाई विभाग के कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना देने पर मजबूर होगी। बाद में किसान सिंचाई विभाग के अधिकारियों से मिले। इस पर उन्होंने समाधान का आश्वासन मिला। इस अवसर पर सुरेश प्रजापति, किसान संसार, सुरेश कुंगड़, बिंटू, राजपाल, सुरेंद्र सिहाग आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Bhiwani News: किसानों ने सुंदर ब्रांच नहर से मोगा नंबर 26100 खोलने की मांग उठाई


