Latest Entertainment News
नई दिल्ली: साउथ सिनेमा के बड़े स्टार रवि तेजा को डॉक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है. दरअसल, वे अपनी एक फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हो गए, जिससे उनके दाहिने हाथ की मांसपेशी फट गई. वे दर्द को नजरअंदाज करके शूटिंग करते रहे, लेकिन जब मामला गंभीर हुआ, तो वे इलाज के लिए डॉक्टरों के पास पहुंचे. एक्टर को सर्जरी करानी पड़ी है. डॉक्टरों ने अब उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी है.
रवि के करीबी ने बताया कि एक्टर को छह सप्ताह आराम की सलाह दी गई है. एक्टर के प्रतिनिधि ने बयान में कहा, ‘रवि तेजा को हाल में RT75 की शूटिंग के दौरान उनके दाहिने हाथ की मांसपेशियों में चोट लग गई. उन्होंने चोट के बाद भी शूटिंग जारी रखी, जिससे दुर्भाग्य से स्थिति और बिगड़ गई. कल यशोदा अस्पताल में उनकी सफल सर्जरी हुई और डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें पूरी तरह ठीक होने के लिए छह सप्ताह आराम करना होगा.
रवि तेजा ‘मिस्टर बच्चन’ में आए थे नजर
रवि तेजा पिछली बार हरीश शंकर की ‘मिस्टर बच्चन’ में नजर आए थे, जो 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पुरी जगन्नाध की फिल्म ‘डबल आईस्मार्ट’ से हुई, मगर दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचा पाईं. बता दें कि मिस्टर बच्चन, अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ का तेलुगू रीमेक है. एक्टर जल्द ही एक नई फिल्म में नजर आएंगे, जिसके टाइटल का खुलासा अभी नहीं हुआ है.
‘धमाका’ में श्रीलीला के साथ नजर आए थे रवि तेजा
रवि और श्रीलीला साल 2022 की फिल्म ‘धमाका’ के बाद दूसरी बार साथ आए हैं. फिल्म का निर्देशन भानु बोगावारुपु ने किया है. श्रीलीला को आखिरी बार त्रिविक्रम श्रीनिवास की ‘गुंटूर करम’ में देखा गया था, जो इस साल संक्रांति के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. एक्ट्रेस की अगली फिल्म इस साल जून में एक पूजा समारोह के साथ लॉन्च हुई थी, जिसके अगले साल रिलीज होने की उम्मीद है.
Tags: Ravi teja
FIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 21:00 IST
[ad_2]
शूटिंग करते समय घायल हुए रवि तेजा, सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने दी आराम करने की सलाह