गुड़ मंडी, विशाल नगर और विकास नगर, ककरोई रोड पर बिजली आपूर्ति बंद होने की सूचना मिलने पर विधायक निखिल मदान देर रात 2 बजे मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुरानी कचहरी में ट्रांसफार्मर पर अपने सामने फ्यूज लगवाए। अन्य खामियां दूर करवाकर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति शुरू कराई। उन्होंने कनिष्ठ अभियंता अंग्रेज सिंह को आदेश दिए कि दो दिन में रत्न पान वाली गली और सिटी थाने के पास वाली गली में केबल बदलकर 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जाए। विधायक निखिल मदान ने कहा कि वह पूर्व की भांति बिजली निगम के अधिकारियों की बैठक लेकर शहर का दौरा करेंगे।
बिजली के अघोषित कट लगने पर देर रात फील्ड में उतरे विधायक निखिल मदान