in

‘हाउसफुल 5’ ने एक हफ्ते में वर्ल्डवाइड 186 करोड़ कमाए: डोमेस्टिक कलेक्शन 127 करोड़; कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ का बुरा हाल Latest Entertainment News

‘हाउसफुल 5’ ने एक हफ्ते में वर्ल्डवाइड 186 करोड़ कमाए:  डोमेस्टिक कलेक्शन 127 करोड़; कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ का बुरा हाल Latest Entertainment News

[ad_1]

39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 को रिलीज हुए आज एक हफ्ता हो गया है। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 127 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। सैकनिल्क के मुताबिक, गुरुवार को फिल्म ने 7 करोड़ रुपए कमाए है। इसके साथ ही फिल्म ने वर्ल्डवाइड 186 करोड़ रुपए का आंकड़ा भी पार कर लिया है।

हाउसफुल 5 का कलेक्शन अब तक..

  • पहले दिन – 24 करोड़
  • दूसरे दिन – 31 करोड़
  • तीसरे दिन -32.5 करोड़
  • चौथे दिन- 13 करोड़
  • पांचवें दिन- 11.25 करोड़
  • छठे दिन- 8.5 करोड़
  • सातवें दिन- 7 करोड़
  • टोटल- 127.25 करोड़
फिल्म हाउसफुल 5 में 6 जून को रिलीज हुई थी।

फिल्म हाउसफुल 5 में 6 जून को रिलीज हुई थी।

कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ का बुरा हाल

हाउसफुल 5 से एक दिन पहले यानी 5 जून को रिलीज हुई कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ का बॉक्स ऑफिस पर बड़ा बुरा हाल है। मण‍िरत्नम के डायरेक्‍शन में बनी ‘ठग लाइफ’ ने तमिल, तेलुगु और हिंदी वर्जन मिलाकर पहले हफ्ते में महज 43.37 करोड़ रुपए का नेट कलेक्‍शन किया है। जबकि इसका बजट 270 करोड़ रुपए है।

ठग लाइफ का कलेक्शन अब तक..

  • पहले दिन – 15.5 करोड़
  • दूसरे दिन – 7.15 करोड़
  • तीसरे दिन -7.75 करोड़
  • चौथे दिन- 6.5 करोड़
  • पांचवें दिन- 2.3 करोड़
  • छठे दिन- 1.8 करोड़
  • सातवें दिन- 1.22 करोड़
  • आठवें दिन- 1.21 करोड़
  • टोटल- 43.43 करोड़
कमल हासन ने प्रमोशन इवेंट में कहा था कि कन्नड़ भाषा तमिल से निकली है। इस बयान के बाद विवाद हुआ था।

कमल हासन ने प्रमोशन इवेंट में कहा था कि कन्नड़ भाषा तमिल से निकली है। इस बयान के बाद विवाद हुआ था।

एक्शन-कॉमेडी के बाद अब हॉरर फिल्म में नजर आएं अक्षय?

मिड डे के मुताबिक, अक्षय कुमार जल्द ही डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की एक हॉरर फिल्म में नजर आ सकते हैं, जो लोक कथाओं पर आधारित होगी। मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय को इस फिल्म की स्क्रिप्ट कुछ महीनों पहले मिल चुकी है। उन्हें स्क्रिप्ट भी पसंद आ गई है। हालांकि, अभी उन्होंने फिल्म को आधिकारिक तौर पर साइन नहीं किया है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
‘हाउसफुल 5’ ने एक हफ्ते में वर्ल्डवाइड 186 करोड़ कमाए: डोमेस्टिक कलेक्शन 127 करोड़; कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ का बुरा हाल

AI Plane Crash: ‘आदमी खिलौना है…’, विक्टिम अंजू शर्मा का आखिरी WhatsApp स्टेट्स, 8 बहनों में सबसे बड़ी, माता-पिता को नहीं दी गई मौत की खबर Haryana News & Updates

AI Plane Crash: ‘आदमी खिलौना है…’, विक्टिम अंजू शर्मा का आखिरी WhatsApp स्टेट्स, 8 बहनों में सबसे बड़ी, माता-पिता को नहीं दी गई मौत की खबर Haryana News & Updates

दुनियाभर में गूगल क्लाउड, AWS और स्नैपचैट की सेवाएं ठप, यूजर्स परेशान Today Tech News

दुनियाभर में गूगल क्लाउड, AWS और स्नैपचैट की सेवाएं ठप, यूजर्स परेशान Today Tech News