in

दादरी CIA की कार्रवाई: फर्जी CM फ्लाइंग बनकर मेडिकल स्टोर पर रेड मारकर रुपये ऐंठने का मामला, सरगना समेत 3 काबू Latest Haryana News

दादरी CIA की कार्रवाई: फर्जी CM फ्लाइंग बनकर मेडिकल स्टोर पर रेड मारकर रुपये ऐंठने का मामला, सरगना समेत 3 काबू  Latest Haryana News

[ad_1]


आरोपी काबू
– फोटो : संवाद

विस्तार


मुख्यमंत्री उड़नदस्ता बनकर पांच जिलों के 6 मेडिकल स्टोर पर रुपये ऐंठने वाले गिरोह के सरगना और दो गुर्गाें को दादरी सीआईए ने गिरफ्तार कर लिया है। अभी तीन आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं और उनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। वहीं, काबू किए गए आरोपियों के कब्जे से दादरी सीआईए ने दो गाड़ियां भी बरामद कर ली है। फिलहाल उन्हें आगामी पूछताछ के लिए दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।

Trending Videos

डीएसपी हेडक्वार्टर धीरज कुमार ने शुक्रवार दोपहर प्रेसवार्ता में गिरोह के सरगना और दो गुर्गाें को गिरफ्तार करने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि गिरोह का सरगना नवीन उर्फ मोनू मोखरा का रहने वाला है। दूसरा आरोपी साहिल फरमाणा और तीसरा आरोपी अंकित मुंढाल खुर्द का रहने वाला है। आरोपी नवीन उर्फ मोनू को मोखरा से जबकि अंकित और साहिल को फरमाणा से काबू किया गया है।

डीएसपी ने बताया कि गिरोह ने दादरी में दो जगह वारदात कीं। सांवड़ गांव स्थित शर्मा मेडिकल स्टोर से ये 27 हजार रुपये ऐंठने में कामयाब रहे जबकि बाढड़ा स्थित मेडिकल स्टोर संचालक के समझदारी दिखाने से गिरोह के गुर्गे रुपये ऐंठने में कामयाब नहीं हो पाए और अपनी दोनों गाड़ियों में बैठकर फरार हो गए। इसके अलावा इस गिरोह ने रोहतक, झज्जर, भिवानी व रेवाड़ी जिले में रुपये ऐंंठने की एक-एक वारदात की है। कहीं से गिरोह 10 हजार तो कहीं से 20 हजार रुपये ऐंठ ले गया। 

अधिकारी के अनुसार

खुद को मुख्यमंत्री उड़नदस्ता बताकर रुपये ऐंठने वाले गिरोह के तीन गुर्गाें को दादरी सीआईए ने गिरफ्तार किया है। उन्हें आगामी पूछताछ के लिए कोर्ट से दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि ये गिरोह कब और किस मंशा से बनाया गया। -धीरज कुमार, डीएसपी हेडक्वार्टर, दादरी।

[ad_2]
दादरी CIA की कार्रवाई: फर्जी CM फ्लाइंग बनकर मेडिकल स्टोर पर रेड मारकर रुपये ऐंठने का मामला, सरगना समेत 3 काबू

VIDEO : दादरी सीआईए ने फर्जी सीएम फ्लाइंग गिरोह के सरगना समेत तीन गिरफ्तार किए  Latest Haryana News

VIDEO : दादरी सीआईए ने फर्जी सीएम फ्लाइंग गिरोह के सरगना समेत तीन गिरफ्तार किए Latest Haryana News

Haryana: लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को OP चौटाला से दूरी बनाना पड़ा भारी, इनेलो नेता अभय चौटाला का बयान Latest Haryana News

Haryana: लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को OP चौटाला से दूरी बनाना पड़ा भारी, इनेलो नेता अभय चौटाला का बयान Latest Haryana News