in

PM मोदी और जेलेंस्की के बीच हुई वार्ता, भारत-यूक्रेन ने 4 समझौतों पर किए हस्ताक्षर – India TV Hindi Today World News

PM मोदी और जेलेंस्की के बीच हुई वार्ता, भारत-यूक्रेन ने 4 समझौतों पर किए हस्ताक्षर – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : X
पीएम मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की।

कीवः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की के बीच कई अहम मुद्दों पर वार्ता के बाद भारत और यूक्रेन ने चार बड़े समझौतों पर हस्ताक्षर किया है। रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच भारत और यूक्रेन के बीच हुआ यह समझौता बेहद खास है। वार्ता से पहले राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पीएम मोदी का कीव में अपने आधिकारिक निवास मरिंस्की पैलेस में शानदार स्वागत किया। दोनों नेताओं में काफी देर तक चली वार्ता के बाद चार बड़े समझौतों पर मुहर लगाई गई।

भारत और यूक्रेन के बीच कृषि, चिकित्सा, संस्कृति और मानवीय सहायता में सहयोग के लिए कुल चार समझौते हुए हैं। इससे पहले ही पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल से मंजूरी मिल चुकी थी। यह समझौता कृषि और खाद्य उद्योग के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग का प्रावधान करता है। इसके तहत अब दोनों देशों के प्रतिनिधियों का एक संयुक्त कार्य समूह गठित किया जाएगा, जिसका कार्य चिन्हित क्षेत्रों में सहयोग की योजना पर चर्चा करना और निर्धारित कार्यों के कार्यान्वयन की निगरानी करना होगा।

हर 2 साल में भारत-यूक्रेन के बीच होगी बैठक

इस समझौते के तहत गठित कार्य समूह के बीच कम से कम हर दो साल में बारी-बारी से भारत गणराज्य और यूक्रेन में बैठकें होंगी। यह समझौता अब से अगले पांच (5) वर्षों की अवधि के लिए लागू रहेगा, जिसे बाद में पांच (5) वर्षों की अवधि के लिए स्वचालित रूप से बढ़ाया जाएगा। इस समझौते को समाप्त करने के अपने इरादे के बारे में किसी भी पक्ष की अधिसूचना प्राप्त होने की तारीख से छह (6) महीने के बाद इस समझौते को समाप्त किया जा सकता है। (इनपुटः पीआईबी)

मोदी जेलेंस्की वार्ता के बाद क्या बोले जयशंकर

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच बातचीत का उल्लेख करते हुए कहा कि वार्ता का अहम भाग हमारे द्विपक्षीय संबंधों को लेकर था। इस दौरान भारत और यूक्रेन में व्यापार, आर्थिक मुद्दों, रक्षा, फर्मास्युटिकल, कृषि, शिक्षा के क्षेत्र को लेकर विचार-विमर्श हुआ। 

Latest World News



[ad_2]
PM मोदी और जेलेंस्की के बीच हुई वार्ता, भारत-यूक्रेन ने 4 समझौतों पर किए हस्ताक्षर – India TV Hindi

यह मेडल विनेश दीदी के लिए है और उनका ही है, U-17 वर्ल्ड चैंपियन नेहा बोलीं Today Sports News

यह मेडल विनेश दीदी के लिए है और उनका ही है, U-17 वर्ल्ड चैंपियन नेहा बोलीं Today Sports News

हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट का एक्सटीरियर डिजाइन रिवील:  SUV में लेवल-2 ADAS सहित 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर मिलेंगे, एक्सपेक्टेड प्राइस ₹17 लाख Today Tech News

हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट का एक्सटीरियर डिजाइन रिवील: SUV में लेवल-2 ADAS सहित 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर मिलेंगे, एक्सपेक्टेड प्राइस ₹17 लाख Today Tech News