[ad_1]
हरियाणा के पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा ने मोदी सरकार के 11 सालों की उपलब्धियों को गिनवाया। वहीं वो अपने विधायक रामकुमार गौतम के सवालों पर चुप रहे पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
लोक निर्माण तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा वीरवार को भिवानी पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने लघु सचिवालय स्थित सरल केंद्र में सरकार के विकास कार्यों और योजनाओं पर आधारित एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर पत्रकार वार्ता कर उपलब्धियों को गिनवाया। इस दौरान भाजपा विधायक रामकुमार गौतम द्वारा विधायकों व सांसदों की न चलने के सवाल पर गंगवा ने टालमटोल करते हुए कहा कि विधायक व सांसद विधानसभा व संसद में कानून बनाते हैं। हमारा काम ग्रांट जारी करना है। गांवों का विकास, गली नाली बनाने का काम सरपंच का है। साथ ही उदाहरण दिया कि किसी की पेंशन बननी है तो सासंद या विधायक बनाकर देने नहीं जाएंगे। ये सिस्टम से बनेगी और मिलेगी। वहीं हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज पर गंगवा ने कहा कि ये भाजपा सरकार है। कोई गलत काम करेगा तो कार्रवाई होगी। वहीं विपक्ष द्वारा हरियाणा में अपराध बढ़ने के आरोपों पर रणबीर गंगवा ने साफ कहा कि अपराध बढ़ा नहीं, घटा है। साथ की कहा कि हरियाणा में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं। जो भी अपराध करेगा, उसके खिलाफ सख़्त कार्यवाही होगी। इसके साथ ही हरियाणा में कांग्रेस द्वारा संगठन खड़ा करने पर रणबीर गंगवा ने चुटकी ली। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी नहीं, अलग-अलग नेताओं के अलग-अलग गुट हैं। उन्होंने कहा कि नेतृत्व विहीन कांग्रेस के ऐसी हालत है। आगे चलकर कांग्रेस और नीचे जाएगी।
[ad_2]
भिवानी: मंत्री रणबीर गंगवा ने गौतम से किनारा कर कांग्रेस पर ली चुटकी

