in

महेंद्रगढ़ के सतनाली में तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर शुरू haryanacircle.com

महेंद्रगढ़ के सतनाली में तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर शुरू  haryanacircle.com

[ad_1]


शहीद पार्क सतनाली में 12 से 14 जून तक चलने वाले तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण का वीरवार को शुभारंभ हुआ। आयुष विभाग हरियाणा व स्थानीय योग समिति एवं खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। नोडल अधिकारी मनोज कुमार एवं आयुष नोडल अधिकारी डॉ. पुनीत भारद्वाज ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य योग के माध्यम से स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है।

प्रथम दिन योग प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिभागियों को योग प्रोटोकॉल के अंतर्गत विभिन्न आसनों, प्राणायाम एवं ध्यान तकनीकों का अभ्यास करवाया। साथ ही योग के वैज्ञानिक व आध्यात्मिक लाभों के बारे में बताया। शिविर में 70 लोगों ने भाग लिया। मनोज कुमार व डॉ. पुनीत भारद्वाज ने बताया कि नियमित योगाभ्यास न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मानसिक तनाव को भी दूर करता है। कार्यक्रम का संचालन योग सहायक सविता द्वारा किया गया। शिविर सुबह छह से सात बजे तक एक घंटे किया जाएगा। इस दौरान डाॅ. रमेश भालोठिया, प्रवीन एससीपीओ सतनाली, ग्राम सचिव सुमेर सिंह, मुख्य योग शिक्षका पतंजली गीता देवी, धर्मवीर गोठवाल सरपंच चंद्र प्रकाश सुरेहती जाखल, सुखेन्द्र जवाहर नगर, पंच रामनिवास, पंच विक्रम सहित अनेक युवा व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

[ad_2]
महेंद्रगढ़ के सतनाली में तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर शुरू

इन दिक्कतों को चुटकियों में दूर कर देती है फिटकरी, जानें कैसे देती है आराम? Health Updates

इन दिक्कतों को चुटकियों में दूर कर देती है फिटकरी, जानें कैसे देती है आराम? Health Updates

Bangladesh wanted good ties with India, but ‘something always went wrong’: Yunus Today World News

Bangladesh wanted good ties with India, but ‘something always went wrong’: Yunus Today World News