[ad_1]
Last Updated:
टीवी की टैलेंटेड एक्ट्रेस हिना खान ने अचानक शादी की फोटो पोस्ट करके फैंस को चौंका दिया था. शादी के बाद हिना और रॉकी अब हनीमून एंजॉय कर रहे हैं. लेकिन इसी दौरान अचानक हिना को डॉक्टर के पास जाना पड़ गया है.
आखिर क्या है माजरा
हाइलाइट्स
- हिना खान ने शादी के 1 हफ्ते बाद क्लिनिक की फोटो पोस्ट की.
- दांत में दर्द के कारण हिना को डेंटिस्ट के पास जाना पड़ा.
- हिना खान की गुपचुप शादी ने फैंस को चौंका दिया था.
नई दिल्ली. हिना खान ने गुपचुप शादी रचाकर फैंस को हैरान कर दिया था. उनकी बेहद सादगी वाली शादी की फोटोज ने भी सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया ता. लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग शादी के बाद वह हनीमून पर हैं.
क्यों डॉक्टर के पास पहुंची हिना खान

हिना खान की पोस्ट वायरल
शादी की खबर ने फैंस कर दिया था हैरान
हिना खान की शादी की खबर ने उनके फैंस को हिला कर रख दिया था. इतनी गुपचुप और सिंपल तरीके से एक्ट्रेस ने शादी रचाई कि हर कोई हैरान था कि आखिर अचानक शादी करके उन्होंने ऐसा सरप्राइज क्यों दिया. शादी में एक्ट्रेस ने बहुत ही सिंपल लुक लिया था. उन्होंने साड़ी पहनी थी, लेकिन हिना का ये लुक लोगों को काफी पसंद आया.हाल ही में शेयर की गई फोटोज में भी उनकी मेहंदी नजर आ रही हैं.
गौरतलब है कि हिना खान को स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर हुआ है. फिलहाल एक्ट्रेस का ट्रीटमेंट चल रहा है. उन्होंने अपने ट्रीटमेंट का हर अपडेट अपने फैंस को दिया. वो अपनी इस बीमारी से पॉजिटिवली डील करती रही हैं.आज भी हर मौके पर वह खुश नजर आती हैं.
[ad_2]
शादी के 1 हफ्ते बाद ही क्लिनिक पहुंची हिना खान, नई नवेली दुल्हन क्यों काट रही डॉक्टर के चक्कर, जाने क्या हुआ?


