in

Karnal: खेत में किसान की मौत, परिजनों ने खेत के पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाया Latest Haryana News

Karnal: खेत में किसान की मौत, परिजनों ने खेत के पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाया Latest Haryana News

[ad_1]


जांच करती पुलिस।
– फोटो : संवाद

विस्तार


हरियाणा के करनाल में यमुना किनारे नलीपार गांव के खेत में एक किसान की मौत हो गई। परिजनों ने खेत के पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाया है। सूचना मिलने पर डीएसपी सोनू नरवाल कुंजपुरा थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही सीआईए की टीमें भी मौके पर पहुंची थी। मामला पुरानी रंजिश से जोड़ा जा रहा है।

Trending Videos

परिजनों ने बताया कि नलीपार निवासी 35 वर्षीय कृष्ण अपने खेत में बने कमरे की छत पर बिट्ट व एक अन्य व्यक्ति के साथ बैठा था। इस दौरान उसके सिर में किसी हथियार से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

हत्या की आशंका पर पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची। वहीं एक ग्रामीण ने बताया कि मृतक कृष्ण के खेत में आरोपी बिजली की तार लगाता था। कृष्ण बार-बार उसे मना करता था। इस बात को लेकर उनकी कई बार कहासुनी भी हुई थी।

नलीपार गांव के कृष्ण के सिर में किसी चीज से वार करने की सूचना मिली है। कृष्ण की मौत हो गई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। -सोनू नरवाल, डीएसपी करनाल

[ad_2]
Karnal: खेत में किसान की मौत, परिजनों ने खेत के पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाया

Haryana Elections News: हरियाणा में दुष्यंत चौटाला क्यों साबित हो रहे ‘चिराग पासवान’, सब क्यों छोड़ रहे JJP का साथ?

Haryana Elections News: हरियाणा में दुष्यंत चौटाला क्यों साबित हो रहे ‘चिराग पासवान’, सब क्यों छोड़ रहे JJP का साथ?

‘कमाई’ में हार्दिक पांड्या को पछाड़ देंगे नीरज चोपड़ा! मनु भाकर की भी हुई चांदी Today Sports News

‘कमाई’ में हार्दिक पांड्या को पछाड़ देंगे नीरज चोपड़ा! मनु भाकर की भी हुई चांदी Today Sports News