in

सगाई के बाद पहली बार एक दूजे का हाथ थामे स्पॉट हुए अविका-मिलिंद, दोनों में दिखी गजब केमिस्ट्री Latest Entertainment News

सगाई के बाद पहली बार एक दूजे का हाथ थामे स्पॉट हुए अविका-मिलिंद, दोनों में दिखी गजब केमिस्ट्री Latest Entertainment News

[ad_1]

Avika Gaur- Milind Chandwani At Pati Patni Aur Panga Set: बीते दिन टीवी की बालिका वधू यानी अविका गोर ने अपन लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चांदवानी संग अपनी इंगेजमेंट की अनाउंसमेंट कर फैंस को सरप्राइज दिया था. वहीं अब सगाई के बाद ये जोड़ी पहली बार एक दूजे का हाथ थामे हुए अपकमिंग रियलिटी सीरीज़ पति, पत्नी और पंगा के सेट पर नजर आए. दोनों की जोड़ी साथ में बेहद खूबसूरत लग रही थी.

सगाई के बाद पहली बार साथ स्पॉट हुए अविका-मिलिंद
बता दें कि अविका गौर और उनके मंगेतर मिलिंद चांदवानी को सगाई करने के बाद गुरुवार को पति, पत्नी और पंगा के सेट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान अविका ने डार्क रेड कलर की मिनी ड्रेस पहनी थी, जिसमें एक डीप नेकलाइन थी. इसके वेस्ट लाइन पर एक्ट्रेस ने एक चौड़ी ब्लैक और गोल्ड बेल्ट पहनी थी. उन्होंने इस लुक के साथ घुटनों तक ब्लैक बूट्स पहने थे. अविका ने बालों को सॉफ्ट वेव्स के साथ स्टाइल किया था और वे काफी ग्लैमरस लग रही थीं.

वहीं अविका के मंगेतर मिलिंद भी रस्ट-ब्राउन सूट में काफी डैशिंग लग रहे थे. इसे उन्होंने डीप टील शर्ट के ऊपर पेयर किया था और पॉकेट स्क्वायर के साथ कंप्लीट किया था. एक क्लासिक लेकिन कंटेम्पररी लुक में ये जोड़ी काफी स्टाइलिश लग रही थी.

 


अविका-मिलिंद के बीच दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री
इस दौरान अविका और मिलिंद की केमिस्ट्री जबरदस्त लग रही थी. दोनों एक दूसरे का हाथ थामा हुआ था और वे दोनों एक-दूसरे को देखकर मुस्कुराते हुए नजर आए. यह न केवल सगाई के बाद उनकी पहली मुलाकात थी, बल्कि साथ में एक नए ऑन-स्क्रीन सफर की शुरुआत भी है.

अविका गोर ने मिलिंग संग की सगाई की तस्वीरें की थीं शेयर
अभिनेत्री ने बुधवार शाम को इंस्टाग्राम पर दिल को छू लेने वाली, इंटीमेट सगाई की तस्वीरें शेयर की थीं और उनमें उनकी खुशी झलक रही थी, एक तस्वीर में, पिंक कलर की साड़ी पहने हुए अविका, मिलिंद के गाल पर किस करती नजर आ रही हैं, जबकि मिलिंद खुशी से झूम रहे हैं.  दूसरी तस्वीर में, दोनों एक साथ हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं. इन तस्वीरों के साथ अपनी सगाई की अनाउंसमेंट करते हुए अविका ने कैप्शन में लिखा, “ उसने पूछा.. मैं मुस्कुराई, मैं रोई, और अपनी लाइफ न की सबसे आसान हां चिल्लाई!’

 


पति पत्नी और पंगा क्या है?
‘पति पत्नी और पंगा’ में फेमस कपल्स की लाइफ की मजेदार और दिल को छू लेने वाली झलक दिखाई जाएगी, जिसमें वे एंटरटेनिंग चैलेंजेस का सामना करेंगे जो उनकी केमिस्ट्री को परखेगी. यह शो जल्द ही कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होगा. हालांकि, अभी तक इसके प्रीमियर की तारीख की अनाउंसमेंट नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें-अखिल-जैनब के वेडिंग रिसेप्शन में साउथ सितारों का जलवा, शानदार अंदाज में दिखे राम चरण से यश तक, देखें Inside तस्वीरें

 



[ad_2]
सगाई के बाद पहली बार एक दूजे का हाथ थामे स्पॉट हुए अविका-मिलिंद, दोनों में दिखी गजब केमिस्ट्री

फीडबैक के बाद गूगल ने रोका ‘Ask Photos’ फीचर, जल्द आएगा अपडेटेड वर्जन Today Tech News

फीडबैक के बाद गूगल ने रोका ‘Ask Photos’ फीचर, जल्द आएगा अपडेटेड वर्जन Today Tech News

15 साल में पहली बार क्रैश हुआ बोइंग 787 विमान:  एअर इंडिया ने लंबी उड़ानों के लिए खरीदा था, 14,000 किमी तक उड़ सकता है Today Tech News

15 साल में पहली बार क्रैश हुआ बोइंग 787 विमान: एअर इंडिया ने लंबी उड़ानों के लिए खरीदा था, 14,000 किमी तक उड़ सकता है Today Tech News