in

8 दिन से कूड़े अटा शहर, उठाने आया विधायक का बेटा तो खदेड़ा, बोले-पहले म्हारी… Haryana News & Updates

8 दिन से कूड़े अटा शहर, उठाने आया विधायक का बेटा तो खदेड़ा, बोले-पहले म्हारी… Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Bahadurgarh News: बहादुरगढ़ में सफाई कर्मचारियों ने वेतन न मिलने पर हड़ताल की. विधायक राजेश जून के बेटे सचिन जून ने सफाई अभियान शुरू किया, पर कर्मचारियों ने विरोध कर कूड़ा उठाने नहीं दिया.

, बहादुरगढ़ में पिछले 8 दिन से नगर परिषद में ठेकेदार के अंतर्गत काम करने वाले सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं.

हाइलाइट्स

  • सफाई कर्मचारियों ने विधायक पुत्र का विरोध किया.
  • कर्मचारियों को 3 महीने से वेतन नहीं मिला है.
  • विधायक ने वेतन दिलाने का आश्वासन दिया.

बहादुरगढ़. हरियाणा के बहादुरगढ़ में सड़कों से कूड़ा उठाने आए विधायक के बेटे का सफाई कर्मचारियों ने जमकर विरोध किया और उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई. सफाई कर्मचारियों ने विधायक के बेटे और उनके समर्थकों को कूड़ा उठाने नहीं दिया. इसके बाद विधायक के बेटे और उनके समर्थक वापस लौट गए.

दरअसल, बहादुरगढ़ में पिछले 8 दिन से नगर परिषद में ठेकेदार के अंतर्गत काम करने वाले सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं. पिछले 3 महीने का वेतन नहीं मिलने के कारण उन्होंने हड़ताल शुरू की थी. अब तक उन्हें वेतन नहीं मिला है, जिसके चलते शहर में कूड़े के ढेर लग गए हैं. विधायक के बेटे सचिन जून ने शहर में सफाई अभियान शुरू किया था, जिसका सफाई कर्मचारियों ने जमकर विरोध किया.

बहादुरगढ़ के सफाई कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें पिछले 3 महीने से वेतन नहीं मिला है, जिसके कारण उनके बच्चों की स्कूल की फीस तक नहीं दी गई है. राशन वाला उन्हें राशन नहीं देता और दूध वाला भी दूध देने से मना कर रहा है. सफाई कर्मचारियों का कहना है कि उनका 3 महीने का वेतन उन्हें जल्द से जल्द मिलना चाहिए.

उनका यह भी कहना है कि सफाई का काम उनका है और उन्हें मजबूरी में हड़ताल करनी पड़ रही है. अगर उन्हें उनका वेतन मिल जाता है तो वे एक दिन के अंदर ही पूरे शहर को साफ कर देंगे. उन्होंने बहादुरगढ़ के विधायक राजेश जून के बेटे सचिन जून से भी कहा कि अगर विधायक हमारे साथ हैं तो ठेकेदारी प्रथा बंद करवा दें और उनका वेतन समय पर दिलवा दें, लेकिन वे किसी भी कीमत पर सड़कों की सफाई तब तक नहीं होने देंगे जब तक कि उन्हें उनका पूरा वेतन नहीं मिल जाता.

विधायक राजेश जून के बेटे सचिन जून समर्थकों के साथ आए थे

विधायक राजेश जून के बेटे सचिन जून समर्थकों के साथ रेलवे रोड पर सफाई करने पहुंचे थे, जहां उन्हें सफाई कर्मचारियों के विरोध का सामना करना पड़ा. सचिन जून ने कहा कि पिछले 8 दिन से शहर से कूड़े का उठान नहीं हो रहा है, जिसके चलते सारे शहर में कूड़े के ढेर लग गए हैं. उन्होंने सफाई अभियान शुरू किया था, लेकिन उन्हें सफाई कर्मचारियों के विरोध का सामना करना पड़ा. उन्होंने बताया कि विधायक राजेश जून ने मुख्यमंत्री के सामने कर्मचारियों की मांगे रखी हैं और अगले 4 से 5 दिन में सफाई कर्मचारियों का वेतन उन्हें दिलवा दिया जाएगा.

authorimg

Vinod Kumar Katwal

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from …और पढ़ें

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from … और पढ़ें

homeharyana

8 दिन से कूड़े अटा शहर, उठाने आया कांग्रेस MLA बेटा तो खदेड़ा दिया

[ad_2]

30 जून तक कांग्रेस को मिलेगा जिलाध्यक्ष : जगदीश चंद्र जांगिड़  Latest Haryana News

30 जून तक कांग्रेस को मिलेगा जिलाध्यक्ष : जगदीश चंद्र जांगिड़ Latest Haryana News

Hisar News: एसपी ने जांच के लिए दो सप्ताह का मांगा समय पर प्रदर्शनकारी सहमत नहीं  Latest Haryana News

Hisar News: एसपी ने जांच के लिए दो सप्ताह का मांगा समय पर प्रदर्शनकारी सहमत नहीं Latest Haryana News