in

Latest Loharu News – भिवानी में 11 महीने बाद 15वां आरोपी गिरफ्तार: हत्या के मामले में था दोषी, पुलिस ने रखा था 5000 का इनाम

Latest Loharu News – भिवानी में 11 महीने बाद 15वां आरोपी गिरफ्तार:  हत्या के मामले में था दोषी, पुलिस ने रखा था 5000 का इनाम

[ad_1]

हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी

भिवानी पुलिस की स्पेशल टीम सीआईए स्टाफ-2 ने एक हत्या के मामले में 15वें आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके पहले 14 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। ये हत्या का मामला पिछले साल नवंबर महीने का है।

Latest Loharu News गोली मारकर हुई थी युवक की हत्या

इंचार्ज सीआईए स्टाफ-2 निरीक्षक रविंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 6.11.2023 को दोपहर के समय घंघाला गांव के नजदीक जयकुमार उर्फ भादर पुत्र शीशराम निवासी विधवान की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी।

तोशाम से गिरफ्तार हुआ आरोपी

मृतक जयकुमार के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अभियोग संख्या 327 दिनांक 6. 11.2023 धारा 148, 149, 302, 201, 120बी भारतीय दंड संहिता व 25 शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग थाना सिवानी में दर्ज किया था। इस मामले में CIA स्टाफ-2 भिवानी के सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार ने अपनी टीम के साथ जयकुमार की हत्या के मामले में 15वें आरोपी को तोशाम से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

हमला करने में शामिल था आरोपी

गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अंकित पुत्र देवेंद्र निवासी रोढा हाल ओबरा, जिला भिवानी के रूप में हुई है। आरोपी ने जयकुमार की हत्या मामले में रैकी व हमला करने में शामिल था।आरोपी पर अभियोग में ₹ 5,000/- का इनाम रखा गया था। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ जारी है। वहीं अभियोग में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

[ad_2]

Today World News – जर्मनी के NATO  ‘एयर बेस’ कौन करना चाहता है हमला, आनन-फानन में बढ़ाई गई सुरक्षा

Today World News – जर्मनी के NATO ‘एयर बेस’ कौन करना चाहता है हमला, आनन-फानन में बढ़ाई गई सुरक्षा

फरीदाबाद में नाक के ऑपरेशन दौरान युवक की मौत:  परिजनों ने 18 दिन बाद उठाए सवाल, नेग्लिजेंस बोर्ड का बनाया मजाक – Faridabad News Latest Haryana News

फरीदाबाद में नाक के ऑपरेशन दौरान युवक की मौत: परिजनों ने 18 दिन बाद उठाए सवाल, नेग्लिजेंस बोर्ड का बनाया मजाक – Faridabad News Latest Haryana News